मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार ने मारी बाइक को ठोकर फिर ऑटो से टकराई, एक की मौत - ऑटो सवार घायल हो गए

शहडोल में नेशनल हाइवे-43 पर हादसा हो गया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाइक सवार को ठोकर मारी फिर अनकंट्रोल होकर ऑटो से जा टकराई, जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

One killed in accident on NH 43 in Shahdol
नेशनल हाइवे-43 पर हादसा

By

Published : Jan 3, 2021, 12:54 AM IST

शहडोल। नेशनल हाइवे-43 पर फिर से एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाइक सवार को ठोकर मारी, फिर अनकंट्रोल होकर ऑटो से जा टकराई. घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है. घटना बुढ़ार थाना अंतर्गत हुई है.

एनएच-43 में फिर बड़ा हादसा

शहडोल और बुढ़ार के बीच नेशनल हाइवे-43 पर सरफा पुल और लालपुर के बीच एक्सीडेंट हो गया है, जहां बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने पहले तो बाइक सवार को ठोकर मारी, जिसकी वजह से कार अनकंट्रोल हो गई और ऑटो से जा टकराई, जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है, बाइक में सवार युवक का नाम राम निहोर बैगा बताया जा रहा है जो बेम्हौरी गांव का रहने वाला है, तो वहीं ऑटो सवार घायल हो गए हैं, घायलों में एक युवक सहित तीन को गंभीर चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया है, घटन बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत है.

नेशनल हाइवे-43 पर हादसा
जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि जिस कार से ये एक्सीडेंट हुआ है, उस कार का नंबर सीजी 12 एटी 7137 है, जो काफी तेज रफ्तार से जा रही थी, कार ने पहले बाइक क्रमांक 18 एमई 8340 को ठोकर मारी, इसके बाद सामने से आ रही ऑटो से जा टकराई, ऑटो में धनपुरी का रहने वाला एक परिवार सवार था, ऑटो से ये परिवार शहडोल में किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धनपुरी से आ रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई. घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौके पर बुढार थाने की पुलिस पहुंच गई थी.


दो दिन पहले ही हुआ था हादसा

अभी हाल में दो दिन पहले ही, 31 दिसंबर की दरमियानी रात को इसी नेशनल हाइवे में इसी घटनास्थल के आसपास ही शहडोल और बुढ़ार के बीच लालपुर के पास एक एंबुलेंस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जहां एंबुलेंस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। और अब आज फिर रात में एक सड़क दुर्घटना हो गई है। जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details