मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किस दिन करें उपवास जिससे आपको हो फायदा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य, सिर्फ ईटीवी भारत पर

हर कोई कभी ना कभी उपवास करता है, लेकिन उपवास करने से और अधिक फायदा मिल तो यह आपके लिए और अच्छा होगा. उपवास किस दिन करें जिससे आपको उसका ज्यादा फल मिले यह बताया ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने. उन्होंने बताया कि हफ्ते का कौन सा दिन आपके लिए उपवास करने का दिन है, और उससे आपको क्या फायदा होगा. इस हफ्ते 15 फरवरी को कर सकते हैं आप उपवास. पढ़िए यहां. (worship on tuesday is auspicious)

worship on tuesday is auspicious
मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने के फायदे

By

Published : Feb 14, 2022, 7:41 PM IST

शहडोल।धार्मिक मान्यता हो या फिर शारिरिक लाभ कई लोग हफ्ते में एक दिन उपवास जरूर रखते हैं. उपवास रखने के कारण अलग अलग भी होते हैं, लेकिन आप को यह मालूम हो कि हफ्ते में किस दिन उपवास रखना चाहिए जिसका उसका ज्यादा फल मिले. ईटीवी भारत पर ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री (astrologer Pandit Sushil Shukla) बता रहे हैं कि आपको किद दिन व्रत रखना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री

ये मंगलवार है खास, व्रत की कर सकते हैं शुरुआत
ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर लोग मंगलवार को या फिर शनिवार को उपवास रखते हैं. इस बार पंडित जी ने इस हफ्ते में 15 फरवरी यानी की मंगलवार को उपवास रखना ज्यादा फल देने वाला बताया है. फिटनेस या फिर पूजा पाठ अपनी अस्था बनाए रखते हुए मंगलवार को किया गया उपवास आपको ज्यादा लाभ देगा. (worship on tuesday is auspicious)

सोम प्रदोष व्रत आज, जानें महत्व तथा शुभ मुहुर्त

क्या है इस मंगलवार की खासियत?
ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि माघ पूर्णिमा की समाप्ति चल रही है, और 15 फरवरी को मंगलवार है. इस मंगलवार का विशेष महत्व ये है की माघ महीना है, फिर मंगल है, और यम योग रवि योग के साथ आ रहा है. माघ की समाप्ति भी है, ऐसे में जातक अगर मंगलवार का व्रत कर रहे हैं तो उनके लिए यह मंगलवार विशेष होगा. ऐसे जातकों पर शनि, राहु, केतु, मंगल की दृष्टि नहीं पड़ेगी. उनका सुखमय समय रहेगा. व्रत का दिन निश्चित करने के साथ ही 7 मंगलवार, 11 मंगलवार या फिर एक साल तक के लिए भी व्रत की शुरूआत कर सकते हैं. (Tuesday Hanuman god worship)

कैसे करें हनुमान जी को खुश
मंगलवार के दिन व्रत करने के साथ ही हनुमान जी का दर्शन करें. उनको सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं. ऐसा करने से उनके ऊपर किसी तरह की कोई भी विघ्न बाधा नहीं आएगी. कोई घटना, दुर्घटना नहीं होगी. साथ ही माघ के महीने में जो समाप्ति में पूर्णमासी पड़ती है, और पूर्णमासी के पहले अगर मंगल पड़ता है तो यह समय पुण्य लाभ वाला होता है, और ऐसे समय में व्रत करने से जातक के लिए लाभ ही लाभ होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details