मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: अष्टमी के दिन सूना पड़ा है मां का दरबार, इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार

लॉकडाउन की वजह से पूरा देश बंद है मंदिर भी बंद है, चैत्र नवरात्रि चल रही है और आज अष्टमी का दिन है और मां के दर्शन के लिए आज के दिन लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन ये भी एक विडंबना है कि मां के दरबार में इस पावन अवसर पर एक भी भक्त नजर नहीं आ रहे.

शहडोल
Shahdol

By

Published : Apr 1, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 4:53 PM IST

शहडोल। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है अंतरा गांव और वहां विराजी हैं अद्भुत चमत्कारी कंकाली माता, जिनकी ख्याति दूर-दूर तक फैली है. संभाग में तो इनकी महिमा के बारे में सबको पता है इसके अलावा इनकी ख्याति देश के अलग-अलग हिस्से में भी फैली हुई है, खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जब शहडोल आते हैं तो कंकाली माता मंदिर में मां के दर्शन को जरूर पहुंचते हैं.

अष्टमी के दिन सूना पड़ा है मां का दरबार

अष्टमी के दिन खाली पड़ा है मां का दरबार

चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार पूरे देश में लॉकडाउन भी चल रहा है और इसका असर ही है कि ये मंदिर बंद हैं. चैत्र नवरात्रि में आज अष्टमी का दिन है जिस अष्टमी के दिन इस कंकाली माता मंदिर में कई हजार की संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोई नज़र नहीं आ रहा है, अष्टमी के दिन संभाग ही नहीं देश के अलग-अलग राज्यों से लोग माता के दर्शन को पहुंचते थे लेकिन इस बार यहां परिंदा भी नज़र नहीं आ रहा है.

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब कंकाली माता मंदिर के पट नवरात्रि में पूरे टाइम बंद रहे, अष्टमी के दिन धूम-धाम से मां के दर्शन भक्त नहीं कर सके, अष्टमी के दिन माता का दरबार सूना पड़ा रहा.

लोग माता के दर्शन तो करना चाहते हैं लेकिन ऐसी विडंबना बनी है इस समय की दर्शन नहीं कर सकते, सोशल डिस्टेंस बनाना जरूरी हो गया है, यहां तक कि लोग मां का प्रसाद लेने में भी संकोच कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना वायरस का कहर इन दिनों पूरे देश में देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details