शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित मोहन राम तालाब में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दोपहर में एक वृद्धा मृत अवस्था में पानी के ऊपर तैरती हुई मिली. वृद्धा के शव को तैरता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वृद्धा के शव को पानी से निकलवाया और शिनाख्त में लग गई.
वृद्ध महिला ने मोहन राम तालाब में कुद कर की आत्महत्या - Police station
शहर के बीचों बीच कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक मोहन राम तालाब में एक वृद्धा की लाश तेरती हुई मिली. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
मां की डांट से नाराज युवती ने पीया एसिड, इलाज के दौरान मौत
- बचाने के बाद भी नहीं मानी वृद्धा
प्रत्यक्षदर्शी आकाश वंशकार ने बताया कि मैं रास्ते से गुजर रहे था तभी दोपहर में तालाब में कुछ महिलाओं की आवाज सुनी और महिलाएं वृद्धा को बचाने के लिए गुहार लगा रही थी. तभी आकाश ने तालाब में कूदकर उस वृद्धा को बचाया. आकाश ने बताया कि वह वृद्धा बार-बार कह रही थी कि उसे मरना है. मुझे क्यों बचाया. वृद्धा को समझाकर आकाश और महिलाएं वहां से चले गए. लेकिन महिला ने सबके जाने के बाद फिर तालाब में छलांग लगा दी.