मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में फिर मिले 3 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या 87 के पार

शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में महज तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं 5 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 87 है.

Shahdol Hospital
शहडोल अस्पताल

By

Published : Nov 22, 2020, 8:08 AM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में महज तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं 5 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 87 है.

कोरोना महामारी को लेकर जिले के लिए अच्छी खबर है कि शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में 445 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई. जिसमें 437 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. तीन लोग पॉजिटिव मिले एक सैंपल रिपीट किया गया तो वहीं 2 सैंपल खारिज किए गए.


अब तक 41,500 लोगों के लिए गए सैम्पल


शहडोल जिले अब तक 41 हजार 500 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें 2 हजार 728 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 2 हजार 613 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, हालांकि कुछ लोगों की मौत भी हुई है.

गौरतलब है कि शहडोल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन कम ही मिल रही है, लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.क्योंकि जिस तरह से देश के कुछ जगहों पर एक बार फिर से कोरोना की दूसरी लहर लौट रही है. ऐसे में शहडोल जिले में जिस तरह से ज्यादातर लोग इन दिनों बिना मास्क के घूम रहे हैं, और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ऐसे में कहीं न कहीं आने वाले समय में कोरोना को लेकर जिले में खतरा बढ़ सकता है.

वहीं मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश में शनिवार को 1,700 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,91,246 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,149 हो गया है. आज 899 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,76,905 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11192 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details