मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 18 नए मरीज - शहडोल कोरोना अपडेट

एक बार फिर से अब लोगों को और ज्यादा सावधान और सजग रहने की जरूरत है क्योंकि कई दिनों के बाद एक बार फिर से जिले में हर दिन ठीक होने वालों की संख्या से ज्यादा हर दिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा आ रही है.

Shahdol Corona Update
शहडोल कोरोना

By

Published : Nov 7, 2020, 1:51 AM IST

शहडोल। जिले में अगस्त और सितंबर के महीने में कोरोना का कहर जमकर देखने को मिला था. सितंबर महीने को जिले का पीक टाइम माना जा रहा है, तो वहीं अक्टूबर के महीने में जिले में हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली, तेजी के साथ लोग स्वस्थ भी हुए, लेकिन अब नवंबर की शुरुआत होते ही एक बार फिर से जिले में ठीक होने वालों की संख्या से ज्यादा हर दिन मरीज मिलने वालों की संख्या ज्यादा आ रही है.

पिछ्ले 24 घंटे में एक बार फिर से शहडोल जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, तो वहीं महज 5 लोग ही स्वस्थ हुए, इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 78 हो चुकी है. बीते गुरुवार को भी जिले में 16 नए कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए थे तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या महज 08 थी. मतलब साफ है अब हर दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या ज्यादा पाई जा रही है, तो ठीक होने वालों की संख्या कम पाई जा रही है. मतलब एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही है ऐसे में अब लोगों को थोड़ी सजग और सावधान रहने की जरूरत है.

78 हुई एक्टिव केस की संख्या

जिले में अब तक 35,760 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 2,648 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसमें 2542 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर जा चुके हैं तो वहीं 78 लोगों का इलाज जारी है. जिसमें से कुछ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं तो कुछ अपने घर में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details