शहडोल।शहडोल पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस से कहां चूक हो गई तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमी कहीं नही रही, जो लोग अपने आप को पता नहीं कौन सा जानवर बोल रहे हैं, हमें नहीं मालूम था कि आस्तीन के अंदर अजगर पाला हुआ है. एनपी प्रजापति का निशाना सिंधिया की तरफ था, उन्होंने नाम लिए बिना सिंधिया पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
बिना नाम लिए सिंधिया पर बरसे एनपी प्रजापति, कहा- पता नहीं था आस्तीन का सांप पाल रखा है
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनावी बिसात बिछने लगी है. इस क्रम में शहडोल पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने नाम लिए बिना ही सिंधिया पर जमकर हमला बोला. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने अनूपपुर सीट पर मेहनत करने की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...
एनपी प्रजापति को शहडोल संभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इस संभाग की अनूपपुर सीट पर विधानसभा चुनाव होना है. लिहाजा वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वे तय करेगा कि कांग्रेस से किसे टिकट मिलेगा. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से मेहनत करने की बात भी कही है. एमपी प्रजापति ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए संगठन ने तीन सर्वे टीम लगाई हैं.
एनपी प्रजापति ने कहा कि अनूपपुर सीट पर कांग्रेस को जीतना है तो मजबूत और गेम चेंजर प्रत्याशी की तलाश करनी होगी. बिसाहूलाल का अनुपपुर पुराना गढ़ रहा है और अब वो मंत्री भी बन चुके हैं और बीजेपी में भी आ चुके हैं, ऐसे में उन्हें हराने के लिए कांग्रेस को गेमचेंजर चेहरे की तलाश रहेगी तो वहीं जमीनी लेवल पर मेहनत भी करनी होगी.