मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस आदिवासी बाहुल्य सीट पर नोटा को मिले 20 हजार से भी ज्यादा वोट, देखें आंकड़े

शहडोल लोकसभा सीट पर नोट को 20 हजार 27 वोट मिले हैं. इस सीट पर नोटा का स्थान पांचवा रहा, जबकि सियासी दलों के कई प्रत्याशी नोटा से पीछे रहे.

शहडोल लोकसभा सीट

By

Published : May 25, 2019, 4:24 PM IST

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हिंमाद्रि सिंह ने भले ही बड़ी जीत हासिल की हो, लेकिन इस सीट पर नोटा का स्थान पांचवे नंबर पर रहा है. शहडोल लोकसभा सीट पर नोटा को 20 हजार 27 वोट मिले हैं. इस लोकसभा सीट में तो कई प्रत्याशी ऐसे रहे जो नोटा से भी ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सके.

शहडोल लोकसभा सीट पर नोटा को मिला पांचवा स्थान

इस लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने 7 लाख 47हजार 977 वोट मिले. जिन्होंने 4लाख 3 हजार 333 वोट से जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस की प्रमिला सिंह 3 लाख 44 हजार 644 वोट मिले जो इस सीट से दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया तीसरे और बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहा.

खास बात यह रही शहडोल सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रभावी भूमिका में मानी जाती है. फिर भी यहां वह इस सीट पर पिछड़ गई. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विमल सिंह कोर्चे को 16,789 वोट मिले जो नोटा से भी कम थे. शहडोल लोकसभा सीट में भले ही बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल कर सुर्खियां बटोरीं हैं लेकिन इस अंचल में नोटा ने भी कई प्रत्याशियों को पीछे कर दिया. जो फिलहाल शहडोल के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details