एस एन शुक्ला यूनिवर्सिटी के नए भवन का लोकार्पण, राज्यपाल लालजी टंडन हुए शामिल - shahdol university
शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के नए भवन के लोकार्पण में बीजेपी के किसी भी जनप्रतिनिधि के शामिल न होने पर राज्यपाल ने नाराजगी दिखाई. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का यहां न होना ये कम्युनिकेशन गैप है.
बीजेपी जनप्रतिनिधियों के लोकार्पण में नहीं शामिल होने पर राज्यपाल ने कहा
शहडोल। शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी के नए भवन के लोकार्पण में राज्यपाल लाल जी टंडन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, और प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शामिल हुए लेकिन पूरे कार्यक्रम में बीजेपी के कोई भी जनप्रतिनिधि नज़र नहीं आया. इस बात का जिक्र राज्यपाल ने अपने संबोधन में किया.