शहडोल।शहडोल जिले में पिछले 2 दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार को शाम को जहां तेज हवाओं का दौर देखने को मिला. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई तो वही मंगलवार को शाम होते ही आसमान में बादल तो दिखे लेकिन प्रचंड धूप दिनभर रही और तापमान में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों का हाल बेहाल है.
जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी :शहडोल जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है. तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच रहा है. सोमवार को जरूर शाम को थोड़ी बहुत हवाएं चलीं. आसमान में बादल छाए तो हल्की तापमान में गिरावट देखने को मिली लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से प्रचंड गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा. हालांकि शाम होते ही आसमान में हल्के फुल्के बादल नजर आ रहे हैं लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. जिस तरह से गर्मी दिन प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ रही है उससे यही लग रहा है कि लोगों को अभी इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है.