शहडोल। शहर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे शहीद भगत सिंह व्यावसायिक परिसर पहुंची और साफ सफाई के निर्देश दिए.
सफाई कराने मौके पर पहुंची नपा अध्यक्ष
इससे पहले परिसर में मौजूद गंदगी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले यहां करोड़ों रुपये खर्च करके व्यावसायिक परिसर को नगरपालिका ने बनवाया था, लेकिन यहां गंदगी इतनी ज्यादा थी कि ये परिसर खंडहर में तब्दील हो गया था.
परिसर में गंदगी के चलते दुकानदार दुकान भी नहीं खोल पा रहे थे. लोगों द्वारा लगातार शिकायतों के बाद भी नगरपालिका सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा था. जब ईटीवी भारत ने मामले को प्रमुखता से उठाया तो नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे परिसर में पहुंची और काम्प्लेक्स की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही.
नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने घंटों तक काम्प्लेक्स की सफाई करते रहे. ताकि लोगों को परेशानी ना हो सके. इसके बाद व्यावसायिक परिसर के व्यापारियों ने ईटीवी भारत का शुक्रिया भी किया है.