मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल को मिली नई स्पेशल ट्रेन, भोपाल जाने वालों के लिए विशेष सुविधा

शहडोल रेलवे स्टेशन से एक और साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलने वाली है, जो शहडोल रेलवे स्टेशन से रुक कर गुजरेगी. इसके परिचालन से भोपाल और बिसालपुर को सफर आसान हो जाएगा.

New special train from Shahdol to Habibganj
शहडोल रेलवे स्टेशन

By

Published : Jan 31, 2021, 4:46 AM IST

शहडोल।जिला मुख्यालय से रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है, शहडोल रेलवे स्टेशन से एक और साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलने वाली है, जो शहडोल रेलवे स्टेशन से रुक कर गुजरेगी, जिसमें यहां से यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. यह स्पेशल ट्रेन हबीबगंज-संतरागाछी-हबीबगंज के मध्य हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी.

शहडोल रेलवे स्टेशन

एक और स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हबीबगंज-संतरागाछी-हबीबगंज के मध्य हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है. गाड़ी संख्या 02157 हबीबगंज संतरागाछी प्रत्येक बुधवार को दिनांक 3 फरवरी 2021 से और गाड़ी संख्या 02158 संतरागाछी हबीबगंज प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 4 फरवरी 2021 से अगली सूचना तक चलेगी.

शहडोल रेलवे स्टेशन

ये होगा समय

गाड़ी संख्या 02157 हबीबगंज-संतरागाछी हमसफर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक बुधवार हबीबगंज से दोपहर में 14:40 मिनट में रवाना होगी और बिलासपुर मंडल के ठहराव वाले शहडोल रेलवे स्टेशन में इसका आगमन रात में 23:53 मिनट में होगा, यहां 2 मिनट रुक कर ये 23:55 में रवाना हो जाएगी. वहीं ये ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में दूसरे दिन तड़के सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी वहां से 4:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ही दोपहर में 15:35 में संतरागाछी पहुंचेगी.

शहडोल रेलवे स्टेशन
इसी तरह 02158 संतरागाछी- हबीबगंज हमसफर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को संतरागाछी से रात में 20:30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन बिलासपुर मंडल के ठहराव वाले रायगढ़ स्टेशन से होते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यह सुबह 07:5 मिनट में पहुंचेगी, यहां 15 मिनट रुक कर 7:20 में ये ट्रेन रवाना होगी और शहडोल सुबह 10:35 मिनट में पहुंचेगी, यहां 2 मिनट रुक कर 10:37 में यहां से रवाना हो जाएगी और रात 20:10 बजे में हबीबगंज पहुंचेगी.
शहडोल रेलवे स्टेशन

इस स्पेशल ट्रेन में ये सुविधा

स्पेशल ट्रेन में एक एसएलआर, चार स्लीपर, 14 एसी थर्ड और एक पावर कार सहित टोटल 20 एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी यह गाड़ी पूरी तरह से आरक्षित है और केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की इस में अनुमति रहेगी. यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details