शहडोल। नगरपालिका शहडोल के तीन कर्मचारियों को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिले में कोरोना के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं और एक्टिव केस की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिले में शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका उपाध्यक्ष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, तो वहींं नगर पालिका के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित निकले. जिसके बाद शहडोल नगर पालिका को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है.
शहडोल नपा उपाध्यक्ष समेत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित 450 के पार - नगर पालिका शहडोल
शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. जहां शुक्रवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 450 के पार हो गई है.
शहडोल में नगरपालिका के तीन कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में नाकाम साबित हो रहा है और हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 450 के पार जा चुकी है. ठीक होने वाले लोगों की संख्या 300 के ऊपर है. चार लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जिले में मौत भी हो चुकी है.
Last Updated : Aug 29, 2020, 9:53 AM IST