शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सोमवार को एक बार फिर बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ और एक साथ 89 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 15 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती. अब जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 627 हो चुकी है.
सोमवार तक 19,134 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 18,944 लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी मिल चुकी है. अब तक 1,572 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसमें से 926 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 627 एक्टिव केस हैं, जबकि 19 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.
शहडोल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 89 मरीज मिलने से मचा हड़कंप - शहडोल में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीज
मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल की तरह शहडोल में भी कोरोना का तांडव जारी है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को फिर 89 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
क्वारंटाइन सेंटर
शहडोल में लगातार मिल रहे कोरोना के मरीज अब प्रशासन के लिए चिंता विषय बन गए हैं. पिछले कुछ दिन से कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.