मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: जिले में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या 200 - कोरोना अपडेट शहडोल

शहडोल में 19 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं मरीजों का कुल आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है. जिले में अब तक 498 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे. जिसमें से 301 मुक्त कर दिए गए हैं और 198 अभी क्रियाशील हैं.

shahdol
शहडोल

By

Published : Sep 9, 2020, 11:00 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते मंगलवार को एक बार फिर से शहडोल जिले में 19 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए तो वहीं 11 लोग स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना भी हुए. इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 200 हो चुकी है.

शहडोल जिले में कोरोना के नए-नए मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. यूं कहें कि चेन टूट नहीं पा रही है. जो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में लोगों को थोड़ी और सजग रहने की जरूरत है.

अब तक के आंकड़ों में शहडोल में 15,690 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें 771 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 564 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 498 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे. जिसमें से 301 मुक्त कर दिए गए हैं और 198 अभी क्रियाशील हैं.

कोरोना से बचाव के लिए जो उपाय बताए जा रहे हैं. मास्क लगाना हाथों को बार-बार धोना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना और लोगों से 2 गज की दूरी बना कर रखना. इन सभी को लोगों को सतर्कता के साथ पालन करना चाहिए. लेकिन पिछले कुछ समय में देखने को यह आया है कि जिले में कोरोना को लेकर लापरवाही भी बढ़ती जा रही है. जिसके चलते कोरोना की ये चेन टूट नहीं पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details