शहडोल। शहडोल से सिंहपुर होते हुए रायपुर, जबलपुर और नागपुर को जाने वाले नेशनल हाईवे पर अचानक ही यातायात ठप हो गया, जिसके चलते लंबा जाम लग गया. ये रास्ता शहडोल से कुछ दूर फतेहपुर के पास बंद हुआ था. दरअसल, दो महुआ के बड़े पेड़ हाईवे पर ही गिर गए थे, जिसके चलते रास्ता जाम हो गया और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को रास्ते से हटाया गया, करीब 3 घंटे की लंबी मशक्कत के बाद रास्ता फिर से शुरू हो पाया.
नेशनल हाईवे पर लगा जाम, घंटों थमी रही वाहनों की लंबी लाइन - शहडोल न्यूज
दो बड़े पेड़ों के धराशायी होने जाने से शहडोल से सिंहपुर होते हुए जबलपुर, नागपुर और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर यातायात घंटों थमा रहा, दोनों तरफ छोड़े-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई.
घंटों मशक्कत के बाद हटा जाम
शहडोल से सिंहपुर होते हुए ये नेशनल हाईवे जबलपुर, नागपुर और छत्तीसगढ़ को जोड़ता है और यहां से आने जाने वाले ज्यादातर लोग इसी रास्ते से सफर करते हैं, इसके अलावा करीब 25 गांव के लोग हर दिन जिला मुख्यालय आना-जाना इसी रास्ते से करते हैं. बताया जा रहा है कि शाम को करीब 5 बजे अचानक महुआ का पेड़ बीच रास्ते में गिर गया जिसके चलते रास्ता जाम हो गया, और फिर करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ही रास्ता साफ हो सका, इस दौरान सिंहपुर थाने की पुलिस के अलावा जिला प्रशासन के भी आला अधिकारी मौजूद रहे.
टोल प्लाजा और नगरपालिका ने भी की मदद
इस दौरान आनन-फानन में कंचनपुर टोल प्लाजा के कुछ कर्मचारी एक जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे वहीं नगर पालिका से भी एक जेसीबी और कुछ कर्मचारी वहां पहुंचे, तहसीलदार, आरआई, और भी कई लोग मौके पर मौजूद रहे. रास्ते को जल्द क्लियर कराने के लिए जिससे जिस तरह का सहयोग मौके पर बन पा रहा था उतना सहयोग किया जिससे रास्ता क्लियर हो पाया.