शहडोल।जंगल में पेड़ से बंधे शव के बारे में पुलिस को सूचना मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां सरई के पेड़ में युवक के हाथ गमछे से बंधे थे. इस मामले में थाना गोहपारू में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया. एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य का कहना है मामला हत्या का ही लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
Shahdol MP Crime News : शहडोल जिले के जंगल में पेड़ से हाथ-पैर बांधकर युवक की हत्या
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज वारदात हुई है. एक युवक की अज्ञात लोगों ने जंगल में एक पेड़ से हाथ- पैर बांधकर हत्या कर दी है. गोहपारू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (Murder of young man in Shahdol district) (Murder of youth tying a tree)
पेड़ से हाथ पैर बांधकर युवक की हत्या
परिजनों के बयान दर्ज होंगे :हत्या का ये सनसनीखेज मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के सोन टोला के जंगल के पास हुआ है. यहां 28 साल के संतोष गुप्ता की सोन टोला के जंगल में बॉडी मिली है. युवक के हाथ -पैर पेड़ से बंधे थे और सिर पर काफी गंभीर चोटों के निशान हैं. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही मृतक के परिजनों के अलावा परिचितों के बयान दर्ज किए जाएंगे. (Murder of young man in Shahdol district) (Murder of youth tying a tree)