मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol MP Crime News : शहडोल जिले के जंगल में पेड़ से हाथ-पैर बांधकर युवक की हत्या

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज वारदात हुई है. एक युवक की अज्ञात लोगों ने जंगल में एक पेड़ से हाथ- पैर बांधकर हत्या कर दी है. गोहपारू पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (Murder of young man in Shahdol district) (Murder of youth tying a tree)

Murder of young man in Shahdol district
पेड़ से हाथ पैर बांधकर युवक की हत्या

By

Published : Jul 30, 2022, 1:37 PM IST

शहडोल।जंगल में पेड़ से बंधे शव के बारे में पुलिस को सूचना मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां सरई के पेड़ में युवक के हाथ गमछे से बंधे थे. इस मामले में थाना गोहपारू में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया. एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य का कहना है मामला हत्या का ही लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

पेड़ से हाथ पैर बांधकर युवक की हत्या

Murder Indore : फूड डिलीवरी ब्वॉय की पहले जेब तलाशी, फिर चाकुओं से गोदकर की हत्या, जानें जेब का मर्डर कनेक्शन?

परिजनों के बयान दर्ज होंगे :हत्या का ये सनसनीखेज मामला गोहपारू थाना क्षेत्र के सोन टोला के जंगल के पास हुआ है. यहां 28 साल के संतोष गुप्ता की सोन टोला के जंगल में बॉडी मिली है. युवक के हाथ -पैर पेड़ से बंधे थे और सिर पर काफी गंभीर चोटों के निशान हैं. पुलिस जांच में जुटी है. जल्द ही मृतक के परिजनों के अलावा परिचितों के बयान दर्ज किए जाएंगे. (Murder of young man in Shahdol district) (Murder of youth tying a tree)

ABOUT THE AUTHOR

...view details