शहडोल। हाल ही में रेलवे स्टेशन में सीढ़ी से फिसलकर हई बुजुर्ग महिला की मौत को देखते हुए एमएसटी यूनियन ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में स्टेशन में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने के लिए रैम्प, लिफ्ट, एस्कलेटर समेत कई मांग की गई है.
एमएसटी यूनियन ने स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन, लिफ्ट और एस्कलेटर समेत की गई कई मांग - shahdol railway station
शहडोल रेलवे स्टेशन में सीढ़ी से फिसलकर बुजुर्ग महिला की मौत पर एमएसटी यूनियन ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा हैं.
कुछ दिन पहले ही शहडोल रेलवे स्टेशन में एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाते समय फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों से फिसलकर एक महिला की मौत हो गई थी. आए दिन प्लेटफॉर्म बदलते समय यात्री सीढ़ी से फिसलते रहते है, साथ ही साथ प्लेटफॉर्म बदलने में यात्रियों को काफी परेशानी होती हैं. वहीं लंबे समय से शहडोल संभागीय मुख्यालय में रैम्प की मांग की जा रही है. लेकिन अब तक ये मांग पूरी नहीं हुई है, इसी को लेकर शहडोल एमएसटी यूनियन ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा हैं.
इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर एक में डिस्प्ले और सभी प्लेटफॉर्म में शेड की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है. साथ ही लांग हॉल, मालगाड़ियों का परिचालन जल्द बंद करने की भी मांग की गई है. जिससे ट्रेनें देरी से न चले.