मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Rain: लंबे समय बाद फिर बारिश का दौर जारी, किसानों ने ली राहत की सांस, जानिए अब कब तक होगी बरसात - एमपी में बारिश

MP के शहडोल में लगभग दो सप्ताह बाद फिर से बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है. इससे आम लोगों के साथ ही किसानों ने राहत की सांस ली है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले कुछ दिन बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे. (MP Weather Report)

Rain starts in Shahdol
शहडोल में बारिश का सिलसिला शुरु

By

Published : Sep 12, 2022, 10:52 PM IST

शहडोल। लंबे समय बाद एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले 2 दिन से जिले में बरसात हो रही है, जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. क्योंकि जिले में लगभग 10 से 15 दिन बाद बारिश हुई है. किसानों को चिंता सताने लगी थी कि, कहीं उनकी खड़ी फसल सूखने न लगे. लेकिन जब बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हुआ है, तो किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. जिले में आज दिनभर रुक-रुक कर बरसात होती रही. (Shahdol Rain)

दिनभर होती रही बरसात: शहडोल में आज दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. रुक रुक कर बरसात होती रही, जिससे लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. कभी तेज बारिश हो रही थी, कभी धीमी गति से बारिश हुई. कभी आसमान में घने बादल छा हुए थे. बीते रविवार से ही जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है और बारिश का दौर शुरू हुआ है. जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है. क्योंकि दिन भर हो रही तेज धूप की वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था. लेकिन अब जब बारिश हो रही है, तो मौसम में ठंडक देखने को मिल रही है.

MP Weather Update 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज, येलो अलर्ट

किसानों ने ली राहत की सांस: पिछले 14-15 दिन बाद हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. खासकर किसानों को काफी राहत मिली है. वजह है बारिश पिछले कुछ दिन से नहीं हो रही थी, तेज धूप हो रही थी, जिसकी वजह से किसानों की फसलें जो उचहन खेतों पर थीं, वह सूखने की कगार पर आ चुकी थी. इसकी वजह से किसान चिंतित था कि, कहीं इतना खर्च करने के बाद एक बार फिर से बारिश दगा ना दे दे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, एक बार फिर से जिले में बरसात का दौर जारी है. जिसकी वजह से किसानों ने भी राहत की सांस ली है और उनके खेतों में पानी मिलना शुरू हो गया है. जिसकी वजह से एक बार फिर से फसलें लहलहाने लगी हैं.

अभी 10 दिन तक बारिश का अनुमान: मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि, जो यह बारिश का दौर शुरू हुआ है और जो बारिश का माहौल बना है उसकी वजह है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण बारिश हो रही है और लगभग 8 से 10 दिन तक बारिश होने की संभावना है. इसी तरह से जिले में आगे भी थोड़ी बहुत बारिश होती रहेगी. देखा जाए तो शहडोल जिले में इस साल अच्छी बरसात हुई है. जिले में पिछली बरसात की तुलना में बारिश का अनुमान लगाया जाए तो अब तक मौजूदा साल 880 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है. पिछले साल बरसात के सीजन में जहां 806 मिलीमीटर तक की बारिश आज तक में हुई थी और अभी जिस तरह का मौसम बना हुआ है. उसे देखकर यही लग रहा है कि, अभी इस बारिश का दौर और आगे तक जाने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details