भोपाल। अरब सागर की खाड़ी से उठे तूफान बिपरजॉय ने गुजरात-राजस्थान में भारी तबाही मचा रखी है. बिपरजॉय तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. भोपाल और ग्वालियर चंबल संभाग सहित कई जगहों पर तेज बारिश हुई. गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मुरैना जिले में भी तूफान का असर देखने को मिला है. इधर 22 जून तक पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
शहडोल में भीषण गर्मी: इधर, शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. जून का आधा से अधिक महीना निकल चुका है, या यूं कहें कि अब कुछ दिनों बाद खत्म होने जा रहा है. लेकिन अब तक जिले में बारिश नहीं हुई है. जिस बारिश का इंतजार किसानों को खेती किसानी के लिए है, वो इतंज़ार बढ़ता ही जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 21 जून से 25 जून के बीच बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी बारिश होने का की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37.2 से 41.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 से 28.5 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.