मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather News: बेमौसम बारिश की मार से किसान बेहाल, बारिश-ओले ने बर्बाद की फसल, मुआवजे की मांग

मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश (MP Weather News) ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कई जिलों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. फसल बर्बाद होने के कारण किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

MP Weather News
बेमौसम बारिश की मार से किसान बेहाल

By

Published : Jan 8, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 6:57 PM IST

इंदौर/शहडोल/मंदसौर।एमपी वासियों को एकबार फिर सर्दी का सितम झेलना पड़ सकता है. प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों से मौसम की आंखमिचौली जारी है. कहीं धूप है, तो कहीं बारिश. वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों में कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना हैं. अगर बारिश हुई और ओला गिरे तो एक बार फिर से ठंड लोगों को कंपकपाएगी. वही कुछ जिलों में हुई बारिश से किसान परेशान हैं. बेमौसम की बारिश और औला वृष्टि ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

MP Rain Update: उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, किसानों की फसल को भारी नुकसान

बेमौसम बारिश से इंदौर के किसान बेहाल

इंदौर के गौतमपुरा क्षेत्र में बीती रात हुई जोरदार बारिश (Indore weather update) व ओला वृष्टि क्षेत्र के किसानों का भारी नुकसान किया है. हवा के साथ भारी बारिश और ओले गिरने से किसानों द्वारा बई गई गेंहू, चना, आलू, लहसुन फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. क्षेत्र के ग्राम रलायता, फुलान, अम्बालिया में लगभग सभी किसानों की फसल चौपट हो गई है. गेंहू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है वहीं आलू, लहसुन, व चने की फसलों के पत्ते तने से टूट गए हैं, ऐसे में अब फैसले पनप नहीं पाएंगी. किसानों ने नुकसान को लेकर शासन, प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. किसानों का कहना है कि महंगा खाद-बीज खरीद कर हम लोगों ने फसल लगाई लेकिन प्रकृति की मार के कारण आज हम किसान बुरी तरह से बेहाल हो गए हैं (Crop ruined due to rain in Indore). हमारी गुजारिश है कि शासन-प्रशासन बर्बाद हो चुकी फसल का सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दें.

इंदौर में बारिश से फसल बर्बाद

मंदसौर में किसानों का प्रदर्शन(Farmers protest in Mandsaur)

मंदसौर में बीते शुक्रवार रात हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते जिले के सितामऊ, सुवासार और संजीत क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान (Crop ruined due to rain in Mandsaur) हुआ है. जिससे किसानों में आक्रोश है. किसान शनिवार सुबह सड़कों पर नजर आएं और मुआवजे की मांग को लेकर केबिनेट मंत्री हरदिप सिंह डंग की विधानसभा सुवासरा के सेदरा फंटा और बिशनिया चौपाटी पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में जिले के कलेक्टर गौतम सिंह और एसपी ने किसानों को 8 दिनों में मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों का गुस्सा को शांत हुआ. इधर मंत्री जगदीश देवड़ा और हरदिप सिंह डंग के निर्देश के बाद राजस्व विभाग का अमला खेतों मे पहुंच नुकसान का आंकलन करने में जुट गया है.

ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह चौपट
मंदसौर के विभिन्न इलाकों में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश को लेकर किसान पहले ही नुकसान की आशंका जता रहे थे. लेकिन बीती रात अचानक हुई ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह चौपट हो गई है. सबसे ज्यादा नुकसान सीतामउ क्षेत्र में हुआ है. यह सेंदरा करनाली के निकट किसानों ने चक्का जाम लगा दिया. किसानों का कहना है कि नींबू के आकार के ओले गिरने से फैसले चौपट हो गई. जिले में अफीम, गेंहू, चना,अश्वगंधा जैसी फसलो में अत्याधिक नुकसान हुआ है. जबकि संतरा, जामफल, बेर जैसी फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है.

मंदसौर में बारिश से फसल बर्बाद

शहडोल में बारिश की संभावना
शहडोल जिले में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं, उसके अनुसार शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान बादल छाए रहने और 9 और 12 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ स्थानों पर ओला गिरने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. सुबह के समय आद्रता 72 से 92%, दोपहर में 30 से 53% रहने की उम्मीद है. वहीं हवा दक्षिण पूर्व दिशा में 7.0 से 8.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है.

फिर सताएगी सर्दी
गौरतलब है कि शहडोल में पिछले तीन-चार दिन से दिन में तेज धूप हो रही थी, जिसके चलते ठंडक में कुछ कमी आई थी. लेकिन एक बार फिर से मौसम बदलने के आसार जताए जा रहे हैं. और बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं, इससे साफ है कि अगर बारिश हुई और ओले गिरे तो लोगों को एक बार फिर से ठंड का कहर झेलना पड़ेगा.

Last Updated : Jan 8, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details