शहडोल।भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट बदली और घने बादलों के साथ रिमझिम बरसात होने लगी. सुबह से प्रचंड गर्मी थी. तेज धूप की वजह से तापमान का तेवर हाई था, लेकिन अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ घने बादल छा गए.रिमझिम फुहारों के बीच बारिश का दौर शुरू हो गया. ठंडी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से पाकिस्तान से आ रही हवाएं एक्टिव हो जाएगी. इससे भी तापमान में गिरावट आएगी. सोमवार से प्रदेशभर में प्री मानसून की हल्की बारिश शुरू हो जाएगी. इसका पूरे प्रदेश पर प्रभाव रहेगा. तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी ने 22 मई से 25 मई तक बारिश की संभावना व्यक्त की थी. (mp weather changed in middle of summer)
रिमझिम बरसात की संभावना: मौसम विभाग ने 22 मई को बारिश होने के आसार जताए थे. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान मिले हैं, उसमें शहडोल जिले में 25 मई तक बादल छाए रहने एवं 22, 24 और 25 मई को हल्की वर्षा होने की भी संभावना है. हालांकि इस दौरान इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. अधिकतम तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. (Shahdol weather changed in middle summer)
सतना में मौसम ने बदला मिजाज, बेमौसम हुई जोरदार बारिश, गिरे ओले
प्री-मानसून की दस्तक: यहां से प्री-मानसून शुरू होकर धीरे-धीरे 25-26 मई तक पूरे प्रदेश में फैल जाएगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी होगी. यानी इस साल नौतपा (25 से दो जून) में भी बारिश होगी. पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी 23 मई को मौसम थोड़ा बदल जाएगा और हवाएं चलने लगेंगी. (Shahdol people relief in high temperature)