शहडोल।राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में खेल विभाग के सहायक संचालक रईस अहमद ने बताया कि शहडोल संभाग में 9 से 13 सितंबर तक अंडर-19 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बालक और बालिका अलग-अलग वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे. पहली बार शालेय राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसके मुकाबले अनूपपुर जिले में खेले जाएंगे. इसमें खिलाड़ियों के आवास की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, मैदान व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है.
पूरे प्रदेश की टीमें खेलेंगी :राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रदेश भर की सभी संभागों की टीम हिस्सा लेंगे. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग की टीमें खेलेंगी. टूर्नामेंट में बालक-बालिकाओं के टोटल 360 खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. प्रतियोगिता 9 सितंबर से हो रही है. बालक वर्ग के लिए अमलाई कॉलरी फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट होंगे तो वहीं बालिका वर्ग के मुकाबले अनूपपुर जिले के देवहरा फुटबॉल मैदान में खेले जाएंगे. राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है और रोमांचक मुकाबले के होने की उम्मीद है.