मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण से बढ़ रहीं व्यापारियों की मुश्किलें, युवा व्यापारियों को स्टार्टअप बर्बाद होने का सता रहा डर - increasing corona cases damaging business in shahdol

MP में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से सभी चिंतित हैं. सरकार द्वारा जिला स्तर पर योजनाएं बनाकर स्थिति से निपटने के लिए प्रयास जारी है. ईटीवी भारत संवाददाता ने कुछ ऐसे युवा व्यापारियों से बातचीत की, जिन्होने हाल ही में नया स्टार्टअप शुरु किया और कोरोना के कारण नुकसान झेल रहे हैं.

mp startup business dying
शहडोल में बढ़ रहा कोरोना बढ़ रही मुश्किलें

By

Published : Jan 24, 2022, 9:14 PM IST

शहडोल। प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन रफ्तार पकड़ रही है. शहडोल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब यहां का व्यापारी वर्ग भी चिंतित नजर आ रहा है (mp young entrepreneurs in crisis). खासकर वो युवा व्यापारी, जिन्होंने पूंजी जमा करके, लोन लेकर या कहीं और से पूंजी की व्यवस्था करके अपना नया स्टार्टअप शुरू किया और काफी खुश थे. लेकिन तीसरी लहर को देखते हुए अब वो भी परेशान हैं. युवाओं ने ईटीवी भारत को बताया कि वो क्यों चिंतित हैं.

हताश और निराश हैं शहडोल के युवा व्यापारी

बढ़ रहा कोरोना, बढ़ रही मुश्किलें

कोरोना वायरस के केस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं और बढ़ते मामलों को देखकर अब युवा व्यापारियों की दिलों की धड़कन भी बढ़ती जा रही है. क्योंकि जिस तरह से कोरोना के पिछले दो लहर का अनुभव इन युवा व्यापारियों को रहा है, उसे देख कर युवा व्यापारी अभी भी हताश और निराश हैं. (increasing corona cases damaging business in shahdol) प्रतिदिन जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं उसे देखकर तो यही लग रहा है कि यह संक्रमण अभी और भयाव्य रूप धारण करेगा. संक्रमण इसी तरह से बढ़ता रहा तो पाबंदियां भी बढ़ेंगी और जब पाबंदियां बढ़ेगी तो व्यापार पर असर पड़ेगा. जब व्यापार पर असर पड़ेगा तो नया स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा व्यापारियों पर इसका सबसे ज्यादा असर होगा. क्योंकि इन व्यापारियों ने अभी-अभी अपना बिजनेस शुरू किया है. अगर अभी से उनके बिजनेस पर इस तरह से ब्रेक लगेगा, तो वह इस भार को सह नहीं पाएंगे. उनका बिजनेस भी चौपट हो सकता है, क्योंकि अभी तो उनके बिजनेस की शुरुआत है.

हताश और निराश हैं युवा व्यापारी (mp startup business dying )

ईटीवी भारत ने शहडोल के युवा व्यापारियों से बात की. उन्होनें बताया कि रोजगार की तलाश में उन्होंने अलग-अलग तरह के व्यापार का रास्ता चुना. कोई कपड़े का व्यापार कर रहा है, कोई चाय की दुकान चला रहा है तो कोई मोबाइल की दुकान खोल कर बैठा है. कई ऐसे युवा व्यापारी जिन्होंने काफी पैसा इस व्यापार में फंसाया है, उनके लिए जरूरी है कि उनका व्यापार चले तभी उनकी पूंजी वापस आ पाएगी. लेकिन अब यह युवा व्यापारी चिंतित हैं, कोरोना वायरस का बीते दो लहर का अनुभव जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए इन युवा व्यापारियों की चिंता और बढ़ गई है. वजह है कि अगर संक्रमण इसी तेजी से बढ़ता रहा तो निश्चित तौर पर पाबंदियां बढ़ेंगी और जब पाबंदियां बढ़ेगी तो व्यापार पर इसका असर होगा और व्यापार चौपट हो जाएगा.

नए व्यापारियों के सामने कई चुनौती

युवा व्यापारी ऋषभ गुप्ता कहते हैं कि उन्होंने कपड़े का व्यापार शुरु किया है, लेकिन जब से कोरोना आया है तब से उनके व्यापार पर ग्रहण लग गया है. वह बहुत चिंतित हैं, क्योंकि लाखों का सामान खरीद कर अपनी दुकान पर रख तो लिया है. लेकिन अगर कोरोना इसी तरह से बढ़ता रहा और पाबंदियां लगीं तो उनके व्यापार पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा. ऋषभ गुप्ता कहते हैं कि वह कैसे सरवाइव कर पाएंगे, (mp startup business dying) क्योंकि अभी वह नए व्यापारी हैं. युवा हैं और नई शुरुआत कर रहे हैं. उनके लिए जरूरी है कि उनका व्यापार लगातार चलता रहे, धंधा मंदा ना हो. लेकिन कोरोना है कि ऐसे युवा व्यापरियों को बर्बाद करने पर तुला है.

भारी पड़ रही कोरोना की मार

ईटीवी भारत ने युवा व्यापारी विजय गुप्ता से बात की, जो मोबाइल की शॉप चलाते हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने अभी नई-नई शुरुआत की है, लोन लिया तब जाकर अपने बिजनेस को सेट किया. जिस तरह से बैक-टू-बैक कोरोना वायरस की मार पड़ रही है, उसका असर उनके व्यापार पर बहुत ज्यादा पड़ रहा है. उनका कहना है कि EMI जमा करना होता है, किसी तरह कोरोना की दो लहर में तो चल गया, अब तीसरी लहर उनका व्यापार झेल पायेगा ये पता नहीं. विजय गुप्ता कहते हैं कि अभी वो नए व्यापारी हैं, जैसे-तैसे अपने बिजनेस को स्टैंड कर रहे हैं. उनके व्यापार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है, (young entrepreneurs in crisis) अब वह चिंतित हैं कि कहीं इस तीसरी लहर में भी संक्रमण तेजी के साथ बढ़ा और पहले की तरह पाबंदियां लगनी शुरू हो गईं तो उनके व्यापार पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details