शहडोल।शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत पचरवार गांव में हत्या की वारदात हुई. मृतक का नाम मेही लाल पाव बताया जा रहा है. उसका खून से लथपथ शव मिला. मृतक के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि किसी ने हत्या की वरदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने महज एक घंटे में ही हत्यारों का पता लगा लिया. दरअसल, नाती के साथ मिलकर पिता ने अपने बेटे की हत्या की.
महज 1 घंटे में वारदात का खुलासा :वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस पड़ताल में जुट गई. जैतपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 1 घंटे में ही हत्या की इस वारदात का पर्दाफाश भी कर दिया. जैतपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि ग्रामीण मेहीलाल पाव की हत्या हुई थी. यह हत्या उसके स्वयं के पिता और मृतक के पुत्र ने मिलकर की थी. बताया जा रहा है कि मृतक शराबी और झगड़ालू किस्म का था. इस बात को लेकर परिवार में अक्सर विवाद भी हुआ करता था. एक बार फिर से परिवार में विवाद हुआ और इस बार विवाद इतना बढ़ गया कि नाती के साथ मिलकर पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी.