शहडोल। शहडोल जिले का ब्यौहारी थाना एक बार फिर चर्चा में है. इस बार ये थाना किसी घटना या दुर्घटना या अन्य मामले को लेकर सुर्खियों में नहीं आया है बल्कि थाना के बाहर लगाया गया एक पोस्टर है. फ्री में रिपोर्ट लिखने व दलालों से सावधान रहने का जिक्र इस पोस्टर में है. इस पोस्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि किसी भी पुलिस थाने में आमतौर पर रिपोर्ट लिखवाना आसान नहीं होता. थानों के अंदर पुलिस स्टाफ बगैर पैसे लिए एफआआर दर्ज नहीं करते, इस प्रकार शिकायतें अक्सर सामने आती हैं.
थानों के बाहर दलालों की शिकायतें :इसके साथ ही पुलिस थाने के बाहर दलाल भी घूमते रहते हैं. इनकी सेटिंग पुलिस थाने के स्टाफ से होती है. इसलिए ब्यौहारी थाने के प्रभारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का पोस्टर लगवाया है. इस बारे में थाना प्रभारी समीर वासमी का कहना है कि विगत कई दिनों से थाने पर शिकायत प्राप्त हो रही थी कि आसपास कुछ अवांछित लोग बैठे रहते हैं. आमजन जो शिकायत और रिपोर्ट करना चाहते हैं, उनको गुमराह करके परेशान करते हैं. इसके अलावा अवैध रूप से राशि वसूलने की जानकारी प्राप्त हुई थी.