शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को पता लगा कि उनके क्षेत्र में कोई बच्चा चोर घूम रहा है. बच्चा चोर समझकर वहां के स्थानीय लोगों ने विक्षिप्त युवक को घेर लिया. इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना होती मामले की जानकारी जैतपुर पुलिस को लगी. जैतपुर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची, और लोगों के चंगुल से विक्षिप्त युवक को छुड़ाकर पड़ताल की तो पता लगा कि छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के ग्राम बुढार थाना पटना से कई दिनों से लापता युवक है.
छत्तीसगढ़ से लापता था युवक :वह शहडोल जिले के ग्राम रसमोहनी के पेट्रोल पंप के पास घूमता फिरता मिला. इसकी सूचना जैतपुर पुलिस को मिली. जिसके तुरंत बाद थाना प्रभारी डीएस पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. युवक को देखने पर ऐसा लग रहा था कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस के कई बार पूछने पर युवक ने अपना नाम लाल प्रताप पिता विष्णु प्रताप उम्र 18 वर्ष बताया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मानवता के आधार पर छत्तीसगढ़ के थानों से संपर्क किया तो पता चला कि छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया थाना पटना से युवक लापता है.