मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shahdol कोल डस्ट से परेशान लोगों ने खोला मोर्चा, स्टेट हाइवे पर चक्काजाम, ठोस आश्वासन पर माने - स्टेट हाइवे में किया चक्काजाम

शहडोल जिले में संचालित एसईसीएल कोयला खदानों से उड़ने वाले कोलडस्ट व भारी वाहनों का परिचालन होने के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोल डस्ट की वजह से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. इतना ही नहीं लोग तरह-तरह की बीमारियों के भी शिकार हो रहे हैं. इसके विरोध में लोगों ने मोर्चा खोल दिया और स्टेट हाईवे पर ही चक्काजाम कर दिया और घंटों इसका भारी विरोध करते रहे.

People troubled coal dust chakkajam state highway
MP Shahdol कोल डस्ट से परेशान लोगों ने खोला मोर्चा

By

Published : Dec 2, 2022, 5:15 PM IST

शहडोल।जिले के एसईसीएल सोहागपुर अंतर्गत अमलाई ओसियम कोयला खदान से चलने वाले भारी वाहन वार्ड नंबर 26 बगैय्या नाला क्षेत्र से होकर गुजरते हैं. इसके चलते ट्रक से कोयला मार्ग पर गिरता है, जिससे मार्ग की स्थिति भी खराब हो गई है. सड़क पर गिरे कोयला के कारण कोल्ड डस्ट की समस्या से भी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. आलम यह है कि कई बार लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जा रहा है. लोग तरह-तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. जिससे परेशान लोगों ने कई बार मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग भी की थी.

शिकायतों पर ध्यान नहीं देने से रोष :इसके बाद भी लोगों की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया. इससे स्थानीय लोगों में अब आक्रोश व्याप्त है. इसी को लेकर वार्ड की महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर लगभग 2 घंटे तक चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने रीवा -अमरकंटक स्टेट हाईवे मार्ग पर घंटों चक्का जाम किया. चक्का जाम के कारण दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें भी लग गईं. घंटों चले विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसईसीएल के अधिकारियों ने आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

Ujjain Accident बिजली पोल गिरने से 2 बच्चों की मौत, परिजनों और करणी सेना ने किया चक्काजाम, 6-6 लाख का मुआवजा मंजूर

समस्या हल करने का आश्वासन :वहीं इस पूरे मामले में धनपुरी टीआई रत्नाम्बर शुक्ला का कहना है कि कोल डस्ट से परेशान लोग विरोध कर रहे थे. एसईसीएल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है जल्द ही उनकी समस्या का समाधान होगा. एसईसीएल अमलाई ओसीएम खान प्रबंधक अनुराग दुबे का कहना है कि कोल डस्ट से परेशान लोग चक्काजाम कर विरोध जता रहे थे. उनकी समस्या का समाधान करने के लिए दिन में दो से तीन बार पानी का छिड़काव किया जाएगा, जिससे लोगों को कोल डीडस्ट से मुक्ति मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details