शहडोल।शहडोल जिले के देवलोंद थाना अंतर्गत ग्राम गोठियाना टोला के रहने वाले मोतीलाल का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा गया कि पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के दौरान पत्नी को चोट लग जाती है और उसके शरीर से खून भी निकलने लगता है. तभी अचानक बेटा आ जाता है और मां के शरीर से खून निकलता दे वो बौखला जाता है.
MP Shahdol Crime मां के शरीर से खून निकलता देख पिता पर जानलेवा हमला, मौत, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
शहडोल जिले में अपनी मां के शरीर से खून निकलता देख पुत्र को इतना गुस्सा आया कि उसने पिता पर ही वार कर दिया. पिता की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. इस दौरान पति ने पत्नी से मारपीट कर दी थी.
jabalpur Crime News बेटा ही निकला कातिल, पिता को पहले चाकू मारे, फिर पैर से गला दबाकर मार डाला
पिता पर किया जानलेवा हमला :गुस्से से बेकाबू 30 साल के बेटा राजीव सिंह वैश्य ने अपनी मां के शरीर में खून देखकर आव देखा न ताव और अपने पिता पर ही डंडे से वार कर दिया. पुत्र ने अपने पिता पर कुछ इस कदर से वार किया, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. देवलोंद थाना प्रभारी कलीराम परते मुताबिक पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई. जिससे वहां मौजूद बेटे ने पिता पर डंडे से हमला कर दिया. हमले में पिता की मौत हो गई. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.