मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shahdol छात्रावास में अव्यवस्थाएं देख भड़के अपर कलेक्टर, अधीक्षक को हटाने के निर्देश, DEO व BEO को नोटिस - अधीक्षक को हटाने के निर्देश

शहडोल जिले में इन दिनों अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी के तहत अपर कलेक्टर जयसिंहनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बनसुकली का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे. वहां कई तरह की समस्याएं पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ को नोटिस (Notice to DEO and BEO) जारी किया. वहीं छात्रावास अधीक्षक को हटाने (Order remove superintendent) के निर्देश जारी किए.

Shahdol mismanagement in girls hostel
MP Shahdol छात्रावास में अव्यवस्थाएं देखकर भड़े अपर कलेक्टर

By

Published : Dec 14, 2022, 3:36 PM IST

शहडोल।जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने दूरस्थ ग्राम बनसुकली के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर कलेक्टर ने छात्रावास में छात्राओं से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं. यहां किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. छात्राओं ने अपनी व्यथा अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को सुनाते हुए कहा कि यहां शौचालय में गंदगी है. शिक्षक समय पर पढ़ाने नहीं आते, भोजन में गुणवत्ता नहीं है. भोजन 100 लोगों के लिए आता है, परंतु 30 लोगों के लिए ही बनाया जाता है.

MP Shahdol छात्रावास में अव्यवस्थाएं देखकर भड़े अपर कलेक्टर

छात्रावास अधीक्षक की शिकायत :छात्राओं ने बताया कि हमारे शयन कक्ष के बाहर खिड़कियों के पास मधुमक्खियों का छत्ता है. जिससे हमें हमेशा मधुमक्खियों से डर लगा रहता है. छात्रा पूजा सिंह को आज प्रातः काल मधुमक्खियों ने काटा है. छात्राओं ने अपर कलेक्टर को बताया कि यहां अधीक्षिका नहीं रहती तथा अधीक्षका द्वारा हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं दी जाती. हमारे लिए बेहतर शौचालय एवं स्नान गृह का भी इंतजाम नहीं है. यहां पेयजल की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है. यहां विद्युत की व्यापक व्यवस्था नहीं है.

पूरे छात्रावास का निरीक्षण किया :छात्राओं की व्यथा सुनकर अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने छात्रावास के रसोई कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा. उन्होंने पाया कि बच्चों के लिए भोजन पर्याप्त मात्रा में नहीं बनाया जा रहा है. भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं था. अपर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. इस दौरान अपर कलेक्टर ने छात्रावास एवं शौचालय में व्याप्त गंदगी एवं अव्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

MP Shahdol छात्रावास में अव्यवस्थाएं देखकर भड़े अपर कलेक्टर

सीहोर शासकीय कन्या छात्रावास में हंगामा, धरने पर बैठी छात्राओं ने वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप

डीईओ को फोन करके फटकारा :छात्रावास एवं शौचालय में गंदगी पाई गई, जिस पर अपर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. निरीक्षण के दौरान व्याप्त अव्यवस्था एवं गंदगी देखकर अपर कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को हटाने के निर्देश दिए तथा जिला शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस देने के निर्देश दिए. इस दौरान अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर फटकार लगाते हुए त्वरित व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details