शहडोल।जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने दूरस्थ ग्राम बनसुकली के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर कलेक्टर ने छात्रावास में छात्राओं से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में अव्यवस्थाएं व्याप्त हैं. यहां किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. छात्राओं ने अपनी व्यथा अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को सुनाते हुए कहा कि यहां शौचालय में गंदगी है. शिक्षक समय पर पढ़ाने नहीं आते, भोजन में गुणवत्ता नहीं है. भोजन 100 लोगों के लिए आता है, परंतु 30 लोगों के लिए ही बनाया जाता है.
छात्रावास अधीक्षक की शिकायत :छात्राओं ने बताया कि हमारे शयन कक्ष के बाहर खिड़कियों के पास मधुमक्खियों का छत्ता है. जिससे हमें हमेशा मधुमक्खियों से डर लगा रहता है. छात्रा पूजा सिंह को आज प्रातः काल मधुमक्खियों ने काटा है. छात्राओं ने अपर कलेक्टर को बताया कि यहां अधीक्षिका नहीं रहती तथा अधीक्षका द्वारा हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं दी जाती. हमारे लिए बेहतर शौचालय एवं स्नान गृह का भी इंतजाम नहीं है. यहां पेयजल की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है. यहां विद्युत की व्यापक व्यवस्था नहीं है.