मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shahdol प्रेमी शिक्षक ही निकला 14 साल की नाबालिग छात्रा का हत्यारा, शारीरिक संबंधों की भी पुष्टि - वारदात के 4 दिन बाद खुलासा

शहडोल जिले में पिछले कुछ दिन से 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा था. हत्यारे को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस ने नाबालिग छात्रा की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के आला अधिकारियों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि आखिर कैसे नाबालिग छात्रा की मौत हुई. पुलिस के मुताबिक शिक्षक ने ही अपनी नाबालिग प्रेमिका जो उसकी छात्रा भी थी उसका (lover teacher killer) पहले लगातार शारिरिक शोषण किया और फिर हत्या कर दी.

MP Shahdol lover teacher killer of a 14 year old minor gir
MP Shahdol प्रेमी शिक्षक ही निकला 14 साल की नाबालिग छात्रा का हत्यारा

By

Published : Nov 19, 2022, 5:48 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:49 PM IST

शहडोल।14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की हत्या का खुलासा करते हुए शहडोल पुलिस ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के खांडा के रहने वाले शिवेंद्र सिंह कंवर उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया है. युवक पर एक 14 साल की नाबालिग छात्रा से प्रेम प्रसंग था. इस दौरान उसने नाबालिक से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. पुलिस के मुताबिक मृत नाबालिग छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती थी आरोपी भी पहले उसी स्कूल में अतिथि शिक्षक था. इस दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और प्रेम प्रसंग हो गया.

MP Shahdol प्रेमी शिक्षक ही निकला 14 साल की नाबालिग छात्रा का हत्यारा

आरोपी ने रची हत्या की साजिश: शारीरिक संबंध स्थापित होने के दौरान छात्रा प्रग्नेंट हो गई थी. वह आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका पाकर 13 नवंबर को छात्रा को पड़ोस के खेत के पास बने कुएं के समीप झाड़ियों में बुलाया. जहां दोनों में विवाद हुआ. इसी दौरान आरोपी गुड्डा ने प्लानिंग के तहत छात्रा को गर्भ गिराने के लिए एक जहरीला जंगली फल खिला दिया. आरोपी ने उसे कहा कि इस फल को खाने से अबॉर्शन हो जाएगा. उस फल को खाने के बाद छात्रा की वहीं तड़प -तड़पकर मौत हो गई. इसके बाद युवक ने नाबालिग के शव को कुएं में फेंक दिया और मौके से भाग निकला.

Shahdol में अर्धनग्न अवस्था में नाबालिग किशोरी का शव कुएं में मिला, चार दिन से थी लापता

वारदात के 4 दिन बाद हुआ खुलासा : इस दौरान छात्रा का पता नहीं लगने पर परिजनों ने जैतपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना के 4 दिन बाद नाबालिग छात्रा का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने के लिए दो डीएसपी 6 टीआई की एक SIT टीम गठित की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details