शहडोल।युवा कलाकार आर कृष्णन शहडोल जिले के दूरस्थ क्षेत्र ब्यौहारी ब्लॉक के बुढ़वा गांव के रहने वाले हैं. वह पिछले 6 साल से लगातार मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं. एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे कर रहे हैं. अब उन्हें सफलता मिली है. सीरियल के बाद अब आर कृष्णन फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं. आर कृष्णन बताते हैं कि वो थाई मसाज फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसके मुख्य कलाकार राजपाल यादव हैं. देवेंदु शर्मा और मुन्ना भैया मिर्जापुर के रहने वाले हैं, वो भी हैं. 11 नवंबर को थाई मसाज फ़िल्म नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है. जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है.
नाई के किरदार में आएंगे नज़र कृष्णन :कृष्णन बताते हैं कि वो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि ये उनकी पहली फ़िल्म है. यहां से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत होने जा रही है. इस फिल्म में आर कृष्णन एक सैलून में नाई के किरदार में हैं. जिसमें राजपाल और देवेंदु जी के साथ उनका संवाद है. आर कृष्णन इस फ़िल्म में काम करने को लेकर कहते हैं कि बड़े सौभाग्य की बात है कि जिन्हें देखकर हम बड़े हुए, उन्हीं के साथ सीन करने का अवसर प्राप्त हुआ. जिसे रोल मॉडल माना, उसी के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने को मिल रही है.
ऐसे बढ़े एक्टिंग की ओर कदम :दरअसल, आर कृष्णन के रोल मॉडल राजपाल यादव हैं. उनकी कॉमेडी एक्टिंग उन्हें काफी प्रेरित करती है और कुछ उसी अंदाज में वह भी कॉमेडी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. एक छोटे से गांव से मुंबई तक का सफर इतना आसान नहीं होता है लेकिन आर कृष्णन पिछले 6 साल से एक्टिंग के अपने सपने को साकार करने मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं. आर कृष्णन बताते हैं कि जब वो स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तो कोई भी बात करता था तो कॉमेडी अंदाज में वो जवाब देते थे. डायलॉग बोलना, कॉमेंट्री करना, कॉमेडी करना, मिमिक्री करना उन्हें अच्छा लगता था और ये सब उनके लिए रूटीन बन चुका था. व्यावहारिक हो चुका था. जब मैं इंदौर पढ़ाई करने गया तो वहां मुझे एक अंकल मिले बोले क्या करते हो, तो मैं बोला कि पढ़ाई करता हूं. वे बोले कि तुम थिएटर करो. जिसका मतलब मैं उस समय सिनेमा हॉल जानता था.