मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Karate Champion Aarti Tiwari: शहडोल की बेटी उज्बेकिस्तान में दिखायेगी दमखम, करेगी देश का नाम रोशन - शहडोल कराटे चैंपियन आरती तिवारी

शहडोल जिला भले ही आदिवासी बाहुल्य जिला है, लेकिन इस जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है, फिर चाहे कोई भी खेल क्यों न हो… क्रिकेट की बात करें या एथलेटिक्स की बात करें या फिर कराटे जैसे खेल की बात करें, अपने जिले में एक से एक चैंपियन खिलाड़ी हैं.(Karate Champion Aarti Tiwari) क्रिकेट में जहां पूजा वस्त्रकार भारतीय टीम की रेगुलर खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इन दिनों टीम में जगह बनाने में कामयाब हो रही हैं, तो वहीं अब कराटे में आरती तिवारी भारतीय टीम से अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 9:11 AM IST

शहडोल।कहते हैं जब मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो फिर उसे कोई नहीं रोक सकता है. कराटे एक ऐसा खेल जिसे खेलना हर किसी के लिए संभव नहीं है, लेकिन कराटे जैसे खेल में आरती तिवारी जैसे युवा खिलाड़ी लगातार कमाल कर रही है. शहडोल की रहने वाली आरती तिवारी जबसे कराटे के इस खेल की शुरुआत की है, वह लगातार मेडल जीत रही है और लोगों को अपने खेल का दीवाना बना रही हैं. इसी का नतीजा है कि आरती तिवारी अब भारत की ओर से उज्बेकिस्तान में अपने खेल का जौहर दिखाते नजर आएंगी, जिसके लिए अब वह पूरी तरह से तैयार भी हैं.

शहडोल की बेटी उज्बेकिस्तान में दिखायेगी दमखम

जूनियर एशियन चैंपियन शिप में आएंगी नजर:शहडोल की रहने वाली आरती तिवारी जिन्होंने अभी हाल ही में नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है और अपने शानदार लय में रहने के संकेत दिए हैं. अब वह जल्द ही जूनियर एशियन चैंपियनशिप खेलने जा रही है और इसके लिए आरती तिवारी (Karate Champion Aarti Tiwari) भारतीय टीम में शामिल हो चुकी हैं, जहां वह अपने इस शानदार कराटे का जौहर दिखाते नजर आएंगी. आरती तिवारी 4 से 13 दिसंबर तक उत्तराखंड में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में पहले हिस्सा लेंगी, जहां वो ट्रेनिंग करेंगी और खुद को इस अहम टूर्नामेंट के लिए तैयार करेंगी. इसके साथ ही 13 दिसंबर की देर रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उज़्बेकिस्तान के लिए रवाना होगी, जहां वह जूनियर एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. 16 से 20 दिसंबर तक इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जहां उज्बेकिस्तान में मुकाबले होंगे.

कराटे चैंपियन आरती तिवारी

आरती से है मेडल की उम्मीद:आरती तिवारी के शुरुआती कोच रामकिशोर चौरसिया बताते हैं कि, 'आरती का खेल जिस तरह से है, जिस तरह से उनकी तकनीक है और जिस के लय में वह अभी नजर आ रही हैं साथ ही जितने मेडल वह हासिल करते आई हैं, उनके खेल का तकनीक जिस तरह का है, उसे देखने के बाद उन्हें उम्मीद है कि जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भी आरती तिवारी मेडल जीतने में कामयाब रहेंगी और भारत का नाम रोशन करेंगी."

पिता के त्याग से बेटी बनी इंटरनेशनल खिलाड़ी, पूजा वस्त्राकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हैं चैम्पियन खिलाड़ी

पूजा के बाद अब आरती करेगी शहडोल का नाम रोशन:कराटे के खेल में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम में शामिल आरती तिवारी की अब हर कोई तारीफ कर रहा है, जिले वासियों का कहना है कि खेलों में लगातार शहडोल की बेटियां अपने इस जिले का नाम रोशन कर रही हैं. अभी पूजा तिवारी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर लगातार शहडोल का नाम देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के पटल में अंकित कर रही हैं. वे भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में रेगुलर खिलाड़ी बन चुकी हैं, तो वहीं अब आरती तिवारी कराटे के खेल में देश ही नहीं दुनिया में शहडोल का नाम रोशन करने पहुंचने वाली हैं, आरती से जूनियर एशियन चैंपियनशिप में जिले वासियों को भी मेडल की पूरी उम्मीद है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details