शहडोल।जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बूढार क्षेत्र के व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा के घर पर सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंच गईं. जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीमों ने एक साथ छापे की कार्रवाई की. मामला इनकम टैक्स की चोरी से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार सतना और कटनी में भी व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापे मारे. कार्रवाई में 20 से अधिक अधिकारी जुटे हैं.
घर के अंदर दस्तावेजों को खंगाला :व्यापारी केसर सिंह छाबड़ा का घर धनपुरी के वार्ड नंबर एक में है. यहीं इनकम टैक्स की टीमों ने दबिश दी. यह भी बताया जाता है कि व्यापारी केशर सिंह और ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है. इतना ही नहीं उनके व्यापार में साथ जुड़े कर्मचारियों के घर भी जाकर कागज खंगाले जा रहे हैं. दस्तावेजों से पता चलेगा कि किस तरह से इन्होंने इनकम टैक्स की चोरी की है. बताया जाता है कि इनकम टैक्स की चोरी की शिकायतें लगातार हो रही थीं. शिकायतों की पुष्टि के बाद दबिश दी गई.