शहडोल।शहडोल जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. पिछले एक हफ्ते से तेज धूप हो रही थी. मौसम पूरी तरह से खुल चुका था. बारिश भी बंद हो चुकी थी, लेकिन एक हफ्ते बाद एक बार फिर से अचानक मौसम ने करवट बदली है और बारिश का दौर भी शुरू हो गया. हालांकि मंगलवार को दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहे. सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, बारिश भी नहीं हुई थी, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई. अभी जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उसे देखकर यही लग रहा है कि अभी बारिश अच्छी होगी.
अगले 5 दिन हल्की बारिश के आसार :मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान शहडोल जिले में बादल छाए रहने एवं 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज चमक तेज हवाओं के साथ आंधी चलने के आसार हैं. गौरतलब है कि मौजूदा साल अच्छी बारिश हुई है. बीच-बीच में बारिश होती रही है. कई सालों के बाद इस तरह की बारिश हुई है