शहडोल।जिले के जयसिंहनगर थाने में पदस्थ एएसआई प्रमोद कुमार अहिरवार 2 दिन पहले ड्यूटी करके जब घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने का पता लगा. चोर ने पीछे की ओर से घर में घुसने का प्रयास किया. इसके लिए उसने पीछे के दरवाजे और खिड़की में तोड़फोड़ भी की. लेकिन सफल नहीं हो सका. जिसके बाद आरोपी ने छत के ऊपर से अंदर जाकर बाहर के गेट में लगे ताले को तोड़ा और घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. चोर ने इसके साथ ही घर में लगी एलईडी टीवी एवं अन्य सामानों में तोड़फोड़ की.
पहले भी की चोरी की वारदात :पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश की. पड़ताल के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पकड़ा गया चोर कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग में अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रतन सिंह का बेटा ही निकला, जिसका नाम गोलू मरकाम है. उसने इसके पहले भी अन्य कई पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी की थी. ASI प्रमोद कुमार अहिरवार के घर रंजिशन उसने चोरी कर तोड़फोड़ की थी. दरअसल कुछ दिन पहले एएसआई के परिवार ने उसके घर की देहरी तोड़ दी थी. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने रंजिशन घर को सूना पाकर चोरी की.