शहडोल।शहडोल आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां भी अब धीरे-धीरे बीजेपी अपनी पकड़ मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीने का ही वक्त बचा है और इसका असर भी अब इस आदिवासी जिले में दिखने लग गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले के ब्यौहारी में पहुंचकर हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया. इसके बाद वह तेंदूपत्ता बोनस और पैसा एक्ट के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कई कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास :सीएम शिवराज शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के दौरे पर हैं. वह यहां कई कार्यों में सहभागिता भी निभाएंगे. साथ ही जल संसाधन विभाग के 4 करोड़ 44 लाख 29 हज़ार के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर रहे हैं. हिरवार माइक्रो सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लगभग एक करोड़ 16 लाख 78 हजार की है. इसका लोकार्पण सीएम ने किया. इसके बाद भन्नी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जोकि 3 करोड़ 27 लाख 51 हज़ार की है, इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे.