शहडोल।जिले के सीएमएचओ डॉ.आरएस पांडेय ने बताया कि चाइना, दक्षिण कोरिया, जापान, अमेरिका, ब्राजील, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में काफी केस आ रहे हैं. भारत या मध्य प्रदेश में इतने केस नहीं है कि घबराने की जरूरत पड़े. लेकिन वहां वायरस है तो इंफेक्शन यहां कभी भी आ सकता है. माना जा रहा है कि जनवरी के लास्ट तक यहां भी अपने हिसाब से कोरोना वायरस पीक पर हो सकता है. इसकी तैयारी के लिए राज्य शासन के निर्देश हैं. उसी के तहत टीम काम कर रही है.
फीवर क्लीनिक नाम से टेस्टिंग :फीवर क्लीनिक नाम से टेस्टिंग करने के लिए सभी चिकित्सालय को निर्देशित किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब टेक्नीशियन से सैंपल के लिए कहा है. इसके साथ ही हमारी जो पुरानी व्यवस्था थीं. आईसीयू, ऑक्सीजन प्लांट, नान आईसीयू बेड्स, आइसोलेशन बेड, उन सबके लिए हमने 27 दिसंबर को मॉक ड्रिल का आयोजन किया. सीएमएचओ ने बताया कि शहडोल जिले में 6 ऑक्सीजन प्लांट हैं. जिला अस्पताल में ही 3 ऑक्सीजन प्लांट हैं. जिसमें दो पीएसए प्लांट हैं, जिसमें से एक है एक हज़ार एलपीएम का, दूसरा 570 एलपीएम का और तीसरा हमारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन एलएमओ टैंक है. ये तीनों ऑक्सीजन प्लांट हमारी सही स्थिति में हैं. इसमें किसी भी तरह की समस्या नहीं है.
आईसीयू में 10 बेड :पांडेय बताते हैं कि शहडोल जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू भी है. वो भी वर्किंग कंडीशन में है. उसमें भी पूरा साफ-सफाई करके जो भी इक्विपमेंट्स थे, उनको रेडी कर लिया गया है. यहां पर जो ऑक्सीजन बेड्स हैं, उनको भी देखकर के किसी भी समय वार्ड को खाली कराकर व्यवस्था बनाई जा सकती है. बाकी हमारी मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से भी चर्चा हुई है. उन्होंने भी अपनी पूरी तैयारी बेहतर की है. इसके अलावा सिविल अस्पताल ब्यौहारी में ऑक्सीजन बेड्स हैं. एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी है. पीएसए प्लांट में थोड़ी सी प्रॉब्लम है, जिसकी जानकारी राज्य सरकार को दे दी गई है. शहडोल जिला किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है. घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.