शहडोल।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शुरुआत तो कब से कर दी है और अब कांग्रेस भी अपने बिसात बिछाने शुरू कर दी है, अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, आदिवासियों के साथ भोजन भी किया, चौपाल में हिस्सा भी लिया. अब राहुल गांधी शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
अब राहुल गांधी की होगी सभा:अभी कुछ दिन पहले ही 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल जिले का दौरा किया था. अब कांग्रेस भी अपने सबसे बड़े नेता कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा कराने जा रही है. शहडोल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि "कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 8 अगस्त को ब्यौहारी आएंगे. जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे.'' कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता का कहना है कि "राहुल गांधी के ब्यौहारी आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं."
शहडोल बना राजनीति का बड़ा केंद्र :यूं तो शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यही शहडोल जिला देशभर में राजनीति का बड़ा अखाड़ा बनता नजर आ रहा है. शहडोल जिला आखिर राजनीति का बड़ा अड्डा क्यों बन रहा है, इसे ऐसे समझ सकते हैं अभी 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले में लालपुर मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था. साथ ही उसके बाद जिले के पकरिया गांव में आम के बगीचे में चौपाल लगाया था, जिसमें अलग-अलग समूह के लोग शामिल हुए थे और उनसे पीएम मोदी ने चर्चा की थी. फिर आदिवासी समाज के लोगों के साथ भोजन भी किया था, जिसने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं.
ब्यौहारी में राहुल गांधी का दौरा तय: अब राहुल गांधी का शहडोल जिले के ब्यौहारी में दौरा तय हुआ है, जहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, देखा जाए तो देश की राजनीति के बड़े शीर्ष नेताओं की जमघट अब इस शहडोल जिले में हो रही है. बड़े-बड़े नेता जिले में दौरे कर रहे हैं, फिर चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस कोई भी पार्टी हो इन आदिवासी अंचल को आगामी विधानसभा चुनाव में अहम मान रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में शहडोल भी अब राजनीति का बड़ा केंद्र बन रहा है.
शहडोल संभाग में 8 विधानसभा सीट:शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, यहां 8 विधानसभा सीट हैं, जिसमें से 7 विधानसभा सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं, जबकि एकमात्र अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट जनरल वर्ग के लिए है. आदिवासी बहुल क्षेत्र में सभी पार्टियों की नजर है, क्योंकि शहडोल के जिस ब्यौहारी में राहुल गांधी जनसभा करने जा रहे हैं, वहां से रीवा, सीधी, सिंगरौली भी नजदीक है. इसके अलावा शहडोल के बाजू से डिंडोरी और मंडला जो कि आदिवासी बहुल इलाका है यह भी करीब है, ऐसे में इस सभा का दूर तलक तक असर हो सकता है, जिसकी वजह से सभी पार्टियां शहडोल पर केंद्रित हो रही हैं और बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रही हैं और वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं.