शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज दूसरे दौर का मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जयसिंहनगर और ब्यौहारी जनपद पंचायत के क्षेत्रों में गांव में मतदान हुआ, जहां पर आला अधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे और लापरवाही बरतते पाए जाने पर एक्शन भी लिया गया. इसी के तहत अपर कलेक्टर ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर का भ्रमण किया, जहां पर मतदान केंद्र में एक कर्मचारी नशे में पाया गया. जिस पर तत्काल प्रभाव से अपर कलेक्टर ने एक्शन लिया.
MP Panchayat Election: चुनाव ड्यूटी में नशे में कर्मचारी, निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर अपर कलेक्टर ने लिया एक्शन
शहडोल में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान कर्मचारी नर्मदा प्रसाद कोल नशे में पाए जाने और लगातार निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्हें निलंबित करने के भी निर्देश दूरभाष से अधिकारियों को दे दिए हैं.
नशे में कर्मचारी, एक्शन में अधिकारी: अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने पंचायत के दूसरे चरण के मतदान के दौरान जनपद पंचायत जयसिंहनगर का भ्रमण किया. इस दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय अमझोर के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, जहां पर नर्मदा प्रसाद कोल जोकि चुनाव ड्यूटी पर थे, वो नशे में पाए गए और लगातार निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. वहां ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी अपर कलेक्टर को जानकारी दी और बताया कि नर्मदा प्रसाद कोल मदिरा का सेवन कर सभी से गलत व्यवहार कर रहे हैं, जिस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें वहां से हटाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्हें निलंबित करने के भी निर्देश दूरभाष से अधिकारियों को दे दिए हैं.