शहडोल।भारतीय राजनीति में हनुमान जी भी काफी सुर्खियों में हैं. अभी हाल ही में कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी को लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. वहीं कर्नाटक की राजनीति की आंच अब मध्यप्रदेश में भी दिखाई दे रही है. मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सोमवार को चुनावी दौरे पर शहडोल पहुंचे. जहां उन्होंने अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तुलना हनुमान जी से कर दी और खुद को जामवंत बताया है. जिसके बाद एक बार फिर से हनुमान जी सुर्खियों में आ गए हैं.
कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष: दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जिले की तीनों ही विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं की बैठक अलग-अलग ली. पहले जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक बुढ़ार के एक होटल में ली. फिर शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक शहडोल जिला मुख्यालय के कांग्रेस भवन में ली. फिर ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां उन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरा. चुनावी बैठक है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि किन मुद्दों पर बात हुई होगी. शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां की तीनों ही विधानसभा सीट आदिवासी सीट है. यहां पर इस बार कांग्रेस का फोकस बहुत ज्यादा है, तभी तो अभी हाल ही में दिग्विजय सिंह बीते शुक्रवार को शहडोल जिले के दौरे पर थे. अब सोमवार को नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह भी जिले के तीनों विधानसभा सीटों की समीक्षा करने और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए पहुंच गए.
फिर सुर्खियों में हनुमान: दरअसल जब मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि आखिर क्या बात है कि अभी बीते शुक्रवार को दिग्विजय सिंह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए शहडोल पहुंचे. अब सोमवार को खुद नेता प्रतिपक्ष भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक करने शहडोल पहुंच गए. इस सवाल पर उन्होंने बड़ा ही रोचक जवाब दिया. एक बार फिर से कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में अब नेता प्रतिपक्ष ने हनुमान का जिक्र किया और अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तुलना हनुमान से कर दी और खुद को जामवंत बताया. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर सीट हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की जमीनी ताकत को जगाने आए हैं. गोविंद सिंह ने कहा हम जामवंत हैं और यह सब हनुमान हैं. हनुमान जी जब समुद्र लांघ रहे थे, तो थोड़ा सा डर रहे थे, लांघ पाएंगे कि नहीं तो जामवंत ने कहा था कि आप एक नहीं सात समुद्र पार कर लोगे. यह सब लोग सात समुद्र पार करने वाले बहादुर लोग हैं. इस बार शहडोल जिले से भारतीय जनता पार्टी का सफाया करके ही चैन से बैठेंगे.