शहडोल।मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की 3 नगरपरिषद और एक नगरपालिका में आज बुधवार को नगरीय निकाय के अंतिम चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि 12 बजे के बाद मतदाताओं की तादाद और ज्यादा बढ़ेगी. सभी निकायों में 73 वार्ड में 412 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला होगा.
जिले के इन क्षेत्रों में हो रहे चुनाव:शहडोल जिले में तीन नगर परिषद और एक नगर पालिका में आज बुधवार को चुनाव हो रहे हैं. जिसमें प्रदेश की सबसे कमाऊ नगर पालिका में से एक धनपुरी, बकहो नगर परिषद, खांड़ नगर परिषद और ब्यौहारी नगर परिषद शामिल है. धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड हैं जहां 157 उम्मीदवार मैदान में है. खांड़ नगर परिषद में 15 वार्ड हैं, जिसमें 70 उम्मीदवार मैदान में हैं. ब्यौहारी नगर परिषद में 15 वार्ड हैं और 91 उम्मीदवार मैदान में है. बकहो नगर परिषद में 15 वार्ड में 94 उम्मीदवार मैदान में है.