मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Nikay Chunav Second Phase Voting: शहडोल जिले के 3 नगरपरिषद और एक नगरपालिका में मतदान जारी, लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग

शहडोल जिले के चार नगरीय निकाय ब्यौहारी, खांड, धनपुरी और बकहो में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. लोगों में मतदान को लेकर उत्साह साफ देखा जा रहा है. शहडोल जिले में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है. (MP Nikay Chunav Second Phase) (Voting Continues in Shahdol District)

MP Nikay Chunav Second Phase
शहडोल जिले के 3 नगरपरिषद और एक नगरपालिका में हो रहा मतदान

By

Published : Jul 13, 2022, 11:27 AM IST

शहडोल।मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की 3 नगरपरिषद और एक नगरपालिका में आज बुधवार को नगरीय निकाय के अंतिम चरण का मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि 12 बजे के बाद मतदाताओं की तादाद और ज्यादा बढ़ेगी. सभी निकायों में 73 वार्ड में 412 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला होगा.

लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे लोग

जिले के इन क्षेत्रों में हो रहे चुनाव:शहडोल जिले में तीन नगर परिषद और एक नगर पालिका में आज बुधवार को चुनाव हो रहे हैं. जिसमें प्रदेश की सबसे कमाऊ नगर पालिका में से एक धनपुरी, बकहो नगर परिषद, खांड़ नगर परिषद और ब्यौहारी नगर परिषद शामिल है. धनपुरी नगरपालिका में 28 वार्ड हैं जहां 157 उम्मीदवार मैदान में है. खांड़ नगर परिषद में 15 वार्ड हैं, जिसमें 70 उम्मीदवार मैदान में हैं. ब्यौहारी नगर परिषद में 15 वार्ड हैं और 91 उम्मीदवार मैदान में है. बकहो नगर परिषद में 15 वार्ड में 94 उम्मीदवार मैदान में है.

शहडोल जिले के 3 नगरपरिषद और एक नगरपालिका में हो रहा मतदान

MP Local Bodies Elections Final Phase: सतना जिले में 6 नगरीय निकाय में वोटिंग जारी, मतदाताओं में दिख रहा गजब का उत्साह

जिले में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना:नगरीय निकाय चुनाव में शहडोल जिले में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. क्योंकि त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है. टिकट बंटवारे के बाद से ही जहां बीजेपी के ही कुछ बड़े नेता बागी हो गए तो वहीं कांग्रेस में भी टिकट बंटवारे के बाद काफी विवाद का दौर जारी रहा. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों का भी दावा मजबूत नजर आ रहा है. क्योंकि कुछ बड़े मुद्दों पर काम ना होने की वजह से क्षेत्र में इन बड़ी पार्टियों को लेकर लोगों में नाराजगी नजर आ रही है.
(MP Nikay Chunav Second Phase) (Voting Continues in Shahdol District) (Possibility of triangular contest in Shahdol)

ABOUT THE AUTHOR

...view details