मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त को लेकर जानना चाहते हैं तो यहां पढ़िए 2023 और 2024 में कब-कब हैं मुहूर्त - shubh muhurat november 23 to march 2024

Vivah Muhurat 2023-2024: देवउठनी एकादशी के साथ ही अब शादी ब्याह के लिए भी शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई है. इस बार देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को थी और इस दिन तुलसी विवाह के साथ ही अब मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.जाने इस साल और अगले साल कब-कब हैं शुभ मुहूर्त.

MP News
शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 6:49 PM IST

शादी ब्याह को लेकर लोगों को साल भर इंतजार रहता है कि कब वह पल आए और अपने बेटा बेटी की शादी रचाएं.तो इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं और एक बार फिर से शहनाइयों के बजने का समय आ गया है. देवउठनी एकादशी के साथ ही अब शादी ब्याह के लिए भी शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई है. इस बार देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को थी और इस दिन तुलसी विवाह के साथ ही अब मांगलिक कार्यक्रम करने के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई है. शादी ब्याह के अलावा आप अब सभी मांगलिक कार्य कर सकते हैं.

फिर बजेंगी शहनाइयां: लंबे समय से जो लोग विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में थे.कई महीनों से इंतजार कर रहे थे. अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है. तो वहीं ऐसे युवा जोड़ों के भी इंतजार की घड़ी खत्म होने जा रही है जो शादी के इंतजार में थे और शुभ मुहूर्त की वजह से उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. देवउठनी एकादशी के साथ ही अब शुभ मुहूर्त के रास्ते भी खुल गए हैं. अब हर महीने में विवाह के शुभ योग बन रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

कब-कब हैं शुभ मुहूर्त: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार 2023 में नवंबर महीने से लेकर दिसंबर महीने इसके बाद 2024 में जनवरी, फरवरी , मार्च और अप्रैल महीने में भी कुछ दिन के लिए विवाह के शुभ योग बन रहे हैं. इसके बाद फिर से कुछ महीने के लिए विवाह पर ब्रेक लग जाएगा. हालांकि फिर उसके बाद मई जून के महीने में गुरु, शुक्र तारा अस्त ही रहेंगे इस कारण से शादियों पर कुछ समय के लिए फिर ब्रेक लग जाएगा.

शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त

2023 में शुभ मुहूर्त:ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि देवउठनी एकादशी के साथ ही विवाह और मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो गई है. इस साल नवंबर माह की बात करें तो इस महीने 23 और 24 नवंबर के अलावा 28 और 29 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. वहीं दिसंबर माह की बात करें तो दिसंबर महीने में विवाह के लिए 11 दिन शुभ मुहूर्त हैं. इस माह 3, 4, 5, 6 , 7 , 9 , 10 , 11, 13, 14, और 15 दिसंबर की तारीख शामिल है.

2024 में शुभ मुहूर्त:2024 में जनवरी माह की बात करें तो इस माह विवाह के लिए 9 दिन शुभ मुहूर्त हैं. इस माह 16, 17, 18, 20, 21, 22 , 27, 29, 30 और 31 जनवरी विवाह के लिए शुभ तारीख हैं.वहीं फरवरी महीने की बात करें इस महीने में सबसे ज्यादा 17 दिन विवाह के योग हैं. इस माह 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 फरवरी तक लगातार विवाह के लिए शुभ योग हैं. फिर 12, 13, 14, 17, 19, 23, 24, 25, 26, 27 फरवरी की तारीख शामिल है. मार्च महीने में विवाह के 9 दिन शुभ योग हैं. इस माह 1,2,3,4,5,6,7, 11, 12 मार्च में विवाह के लिए शुभ योग हैं.अप्रैल महीने में 1, 18 और 26 अप्रैल इन 3 दिनों ही विवाह के योग बन रहे हैं.इसके बाद फिर जुलाई से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी.

Last Updated : Nov 24, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details