शहडोल।शिवराज सिंह चौहान इन दिनों शहडोल संभाग के दौरे पर हैं. अभी हाल ही में नर्मदा दर्शन के लिए शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे थे. जहां उन्होंने नर्मदा के दर्शन किए और फिर वहां से अनूपपुर होते हुए शनिवार को शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे.जहां जगह-जगह पर उनका स्वागत सत्कार किए गया.जिसे लेकर वह अभिभूत भी हुए और फिर उन्होंने लोगों से थोड़ी ही बात की लेकिन बड़ी बात कह कर गए जो अब सुर्खियों में आ गया है.
लाड़ली बहनों ने रोका शिवराज का काफिला: शहडोल जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर जमुई ग्राम पंचायत के लोगों को शिवराज के आने की खबर हुई तो कई लाड़ली बहनें सड़क पर खड़ी हो गईं. जमुई के आसपास के क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर ही शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोक लिया और उनसे मिलने लग गए. इस दौरान कुछ लोग सेल्फी लेते नजर आए तो कुछ लोग उनसे बात करते नजर आए. जमुई में एक मंदिर में शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर उनसे मिलने आए लोगों से थोड़ी ही सही लेकिन बड़ी बात कह दी.
सभी योजनाएं जारी रहेंगी:शहडोल संभाग मेरा क्रिएशन है और मैं संभाग के साथ हर जिले के हर एक गांव से दिलो जान से प्यार करता हूं और जितनी सेवा मुख्यमंत्री रहते बन पड़ी वह मैंने हमेशा की है और आगे भी ध्यान रखने के मामले में पीछा नहीं छोडूंगा. अपनी सरकार है मोहन यादव जी अपने मुख्यमंत्री हैं, जगदीश देवड़ा जी, राजेंद्र शुक्ला जी उपमुख्यमंत्री हैं, वो हमारे कामों को आगे बढ़ाएंगे, सारी योजनाएं जारी रहेंगी और विकास के सारे कार्य भी होंगे.