शहडोल। शहडोल जिले में रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ग्रामीण योजनाओं के तहत होने वाले काम के लिए गांव के ही एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग कर रहा था.शिकायत के बाद सरपंच को गिरफ्तार कर लिया गया.
कहां का है मामला: शहडोल जिले के जयसिंह नगर जनपद के पसोड ग्राम पंचायत का यह मामला है. यहां के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. जनपद जयसिंह नगर की ग्राम पंचायत पसोड में स्थित पंचायत भवन में सरपंच रिश्वत ले रहे थे.
20% दो काम हो जाएगा:ग्राम पंचायत पसोड के रहने वाले शिकायतकर्ता अनमोल सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत में ग्रामीण योजना के कुछ काम कराये जा रहे थे. मेरे काम नहीं किए जा रहे थे और दूसरे लोगों के पैसे निकाले जा रहे थे. जब हमने सरपंच से पूछा कि खुलकर बताइए कि क्या चाहिए आपको. तब उन्होंने बताया कि 5 प्रतिशत जनपद में लगता है, 5 प्रतिशत इंजीनियर साहब को, और 10 प्रतिशत पंचायत में लगता है. यानि कुल 20 प्रतिशत. तो मैंने बोला ठीक है दिया जाएगा आप काम करवा दीजिए. तब सरपंच ने कहा कि पहले 10 प्रतिशत दे दो तभी काम शुरू होगा. इसके बाद मैंने शिकायत की.