मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में कुदरत का करिश्मा, किसी ने कहा इंसान का बच्चा तो किसी ने कहा...फोटो देख चौंक जाएंगे आप - Wonder of nature in mp

Amazing goat in MP: कुदरत का करिश्मा भी बड़ा अजीब है. शहडोल जिले में भी एक ऐसे ही जीव ने जन्म लिया जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.जिसने उसे देखा उसे अपने ही हिसाब से संज्ञा दे दी. किसी ने इसे इंसान का बच्चा बताया तो किसी ने कुछ. फोटो देखकर पहचाने कौन सा जीव है ये, और किसकी तरह दिखता है. इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

MP News
शहडोल में बकरी के अनोखे बच्चे का जन्म

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:32 AM IST

शहडोल। कुदरत का करिश्मा देखिए. कब किस तरह की कृति बनाकर भेज दे कोई नहीं जानता. इन दिनों शहडोल जिले के एक गांव में एक ऐसे ही जीव ने जन्म लिया जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. अजीब तरह की आंखें, बाहर निकली हुई जीभ देखकर लोग हैरान रह गए. इसके बारे में आप जानेंगे तो आप भी कहेंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है.

किसने दिया इस जीव को जन्म:शहडोल से लगभग 12 किलोमीटर दूर ऐंताझर ग्राम पंचायत के फतेहपुर गांव में इस जीव का जन्म हुआ.बकरी पालने वाली एक महिला ममता यादव के यहां एक बकरी ने इस बच्चे को जन्म दिया. इस बकरी ने वैसे तो दो बच्चों को जन्म दिया. जिनमें से एक बच्चा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया.

इस बच्चे का पिछला हिस्सा बकरी जैसा ही

कैसा दिखता है यह बच्चा: ममता यादव ने बताया कि शनिवार को उनके घर में बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया. जिसमें से एक मेल तो दूसरा फीमेल बकरी हुई. जो फीमेल बकरी थी वह अब कौतूहल का विषय बन गई. दरअसल इस बकरी के बच्चे का मुंह अजब-गजब तरीके का है. इसकी आंखें इसके माथे पर बनी हुई हैं और ऐसी बनी हुई हैं मानो चश्मा लगा हो. जीभ ऐसे निकली हुई है मानो इंसान हो लेकिन पीछे का भाग जरूर बकरी जैसा था.

क्या कहना है ममता का: ममता इसे देखकर खुद हैरान थीं उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. उसे देखकर तो एक बार वह भी डर गई कि आखिर यह कौन सा जीव है. ममता कहती हैं कि कई साल से वह बकरी पालन कर रही हैं लेकिन इस तरह का बच्चा पहले कभी नहीं देखा. पहली बार ही उनके घर में इस तरह का बकरी का बच्चा पैदा हुआ है और अपनी आंखों से उन्होंने इस तरह के कुदरत की बनावट देखी है.

जिसने देखा हैरान रह गया: यह बच्चा बकरी के बच्चे की तरह बिल्कुल भी नहीं दिख रहा था. यह बात ऐसी फैली कि दूर-दूर से लोग देखने के लिए उसे पहुंचे. कोई उसे इंसान की तरह बताता कोई उसे हनुमान की तरह बताता. सभी ने अपने अपने हिसाब से उसे संज्ञा दे दी. लेकिन देखकर सभी हैरान जरूर थे कि ऐसा कैसे हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

तीन दिन ही रहा जिंदा: वह अद्भुत हैरान कर देने वाला बकरी का बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. ममता बताती हैं कि तीन दिन तक वह पूरी तरह से स्वस्थ था. दूध भी अच्छी तरह पीया. बॉटल से उसे दूध पिलाया.लेकिन तीन दिन बाद अचानक ही उसकी मौत हो गई.अब वह मायूस भी हैं कि उसे बचा नहीं सकीं. सचमुच यह बकरी का बच्चा अद्भुत और आश्चर्यचकित कर देने वाला था.

डिस्क्लेमर:देश में आए दिन इस तरह की खबरें आती रहती हैं. जो लोगों के लिए रोचक होती हैं. कुछ लोग इन्हें भगवान का चमतकार मानते हैं तो कुछ लोगों का अलग तर्क होता है. लेकिन ईटीवी भारत किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ाना नहीं देता है. यह खबर मात्र जानकारी के लिए है.

Last Updated : Nov 30, 2023, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details