शहडोल। कुदरत का करिश्मा देखिए. कब किस तरह की कृति बनाकर भेज दे कोई नहीं जानता. इन दिनों शहडोल जिले के एक गांव में एक ऐसे ही जीव ने जन्म लिया जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. अजीब तरह की आंखें, बाहर निकली हुई जीभ देखकर लोग हैरान रह गए. इसके बारे में आप जानेंगे तो आप भी कहेंगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है.
किसने दिया इस जीव को जन्म:शहडोल से लगभग 12 किलोमीटर दूर ऐंताझर ग्राम पंचायत के फतेहपुर गांव में इस जीव का जन्म हुआ.बकरी पालने वाली एक महिला ममता यादव के यहां एक बकरी ने इस बच्चे को जन्म दिया. इस बकरी ने वैसे तो दो बच्चों को जन्म दिया. जिनमें से एक बच्चा लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया.
कैसा दिखता है यह बच्चा: ममता यादव ने बताया कि शनिवार को उनके घर में बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया. जिसमें से एक मेल तो दूसरा फीमेल बकरी हुई. जो फीमेल बकरी थी वह अब कौतूहल का विषय बन गई. दरअसल इस बकरी के बच्चे का मुंह अजब-गजब तरीके का है. इसकी आंखें इसके माथे पर बनी हुई हैं और ऐसी बनी हुई हैं मानो चश्मा लगा हो. जीभ ऐसे निकली हुई है मानो इंसान हो लेकिन पीछे का भाग जरूर बकरी जैसा था.
क्या कहना है ममता का: ममता इसे देखकर खुद हैरान थीं उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. उसे देखकर तो एक बार वह भी डर गई कि आखिर यह कौन सा जीव है. ममता कहती हैं कि कई साल से वह बकरी पालन कर रही हैं लेकिन इस तरह का बच्चा पहले कभी नहीं देखा. पहली बार ही उनके घर में इस तरह का बकरी का बच्चा पैदा हुआ है और अपनी आंखों से उन्होंने इस तरह के कुदरत की बनावट देखी है.