मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल के पास बस पलटने से मची अफरा-तफरी, 12 से ज्यादा यात्री घायल, कई की हालत गंभीर

Bus accident in shahdol 12 passengers injured: बस हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.एमपी में रोजाना कहीं न कहीं बस पलट रहीं हैं. शहडोल में गुरुवार को बस पलटने से 12 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 3 की हालत गंभीर है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

mp news
शहडोल के पास पलटी बस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 6:49 PM IST

शहडोल। कटनी से शहडोल आ रही एक बस शहडोल पहुंचने से कुछ किलोमीटर पहले ही पलट गई. अचानक बस पलटने से अफरा तफरी मच गई. बस एक्सीडेंट में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए तो कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह बस कटनी से शहडोल की ओर आ रही थी तभी यह घटना हुई. आनन फानन में सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शहडोल के पास बस हादसा

कैसे पलटी बस: बताया जा रहा है कि कटनी से शहडोल की ओर बस आ रही थी तभी जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर पहले ही बस पलट गई. बस उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी के पास पहुंची थी. अचानक से बस अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया और अचानक से पलट गई. आकाश कंपनी की बस है जिसका नंबर है एमपी 18 पी 3044 है.

कितने यात्री हैं घायल:बस के पलटते ही घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. बस में सवार सभी यात्री दहशत में आ गए.बताया जा रहा कि 12 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं,जिसमें से दो से तीन यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.कई यात्रियों के हाथ और पैर की हड्डी टूट गई हैं.

कटनी से शहडोल जा रही थी बस

ये भी पढ़ें:

गांव के लोगों ने की मदद:बस के पलटते ही वहां आने जाने वाले राहगीर और गांव के लोग तुरंत पहुंचे. घटना की सूचना डायल हंड्रेड को दी. साथ ही 108 एंबुलेंस को भी स्थानीय लोगों ने ही फोन करके सूचना दी. आनन फानन में पुलिस और एंबुलेंस तुरंत घटना स्थल पहुंचे और घायलों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. घुनघुटी चौकी प्रभारी शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जिला अस्पताल में 8 लोगों को लाया गया, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण मदद करते हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details