मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Nikay Election Results: शहडोल निकाय के लिए मतगणना शुरू, आज होगा प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला

मध्यप्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं, बता दें कि मंगलवार को 18 जिलों के 46 स्थानीय निकायों के लिए मतदान किया गया था. मतदान में कुल 8.42 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसमें किस प्रत्याशी को जनता का साथ मिला है इसका फैसला आज होगा. शहडोल निकाय चुनाव रिजल्ट का लाइव अपडेट देखिए यहां..(MP Nagriya Nikay Chunav 2022 Result) (Shahdol Nikay Election Results)

Shahdol Nikay Election Results
शहडोल निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट

By

Published : Sep 30, 2022, 8:11 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 9:21 AM IST

शहडोल।शहडोल में किसकी सरकार होगी इसका फैसला आज हो जाएगा, आज काउंटिंग का दिन है और इसे लेकर काफी उत्सुकता भी देखी जा रही है. बीते गुरुवार से ही नेता काफी पसोपेश में थे कि आखिर बाजी कौन मारेगा रिजल्ट क्या आएगा. बीते गुरुवार को पूरे दिन नेताओं के बीच बस चर्चाओं का दौर ही चला और लोग एक दूसरे से चर्चा करते नज़र आए कि किस वार्ड से कौन बाजी मार सकता है, लोगों के चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक का आकलन करते नजर आए और अब वह इंतजार भी खत्म हो रहा है सुबह से ही मतगणना स्थल पर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, बस कुछ ही घंटे में पता चल जाएगा कि आखिर नगर में किसकी सरकार बनने वाली है बीजेपी बाजी मारेगी या कांग्रेस बाजी मारेगी या फिर निर्दलीय मजबूती से सामने आएंगे. (Shahdol Nikay Election Results)

शहडोल निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट

शहडोल निकाय चुनाव रिजल्ट:27 सितंबर को शहडोल नगरीय निकाय के लिए वोटिंग हुई थी, जिसका रिजल्ट आज यानी 30 सितंबर को घोषित किया जाएगा. बता दें कि शहडोल जिले में तीन निकाय में चुनाव हुए बता दें कि शहडोल जिले में 27 सितंबर को तीन निकाय में चुनाव हुए, शहडोल नगर पालिका, बुढार नगर परिषद, और जयसिंह नगर परिषद में चुनाव हुए हैं जिसके मतगणना का दिन आज है और इन तीनों जगह पर किसकी सरकार बनेगी लगभग लगभग इसका फैसला भी हो जाएगा. यह चुनाव दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनावी नतीजे नेताओं की वजनदारी तय करने वाले होंगे. (MP Nagriya Nikay Chunav 2022 Result)

तीन निकाय में कितने वार्ड, कितने उम्मीदवार: तीनों निकाय में हुए चुनाव में उम्मीदवार और वार्डों की संख्या पर नजर डालें तो शहडोल नगर पालिका के 39 वार्ड में टोटल 238 उम्मीदवार मैदान में हैं. बुढार नगर परिषद में 15 वार्ड हैं जिसमें 93 उम्मीदवार मैदान में हैं, जयसिंहनगर नगर परिषद में टोटल 15 वार्ड हैं जहां 78 उम्मीदवार मैदान में हैं.

MP Nikay Chunav: नगरीय निकाय चुनाव परिणामों से तय होगी नेताओं की वजनदारी, कई नेताओं की साख दांव पर

त्रिकोणीय रहा मुकाबला, अब रिजल्ट का इंतजार:जिले में हुए निकाय चुनाव में शहडोल नगर पालिका जयसिंहनगर नगर परिषद और बुढार नगर परिषद में हुए चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला खासकर शहडोल नगर पालिका में तो काफी कशमकश बनी रही. शुरू से लेकर आखिर तक त्रिकोणीय मुकाबला ही नजर आ रहा था, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस और इस बार निर्दलीय भी काफी मजबूत नजर आ रहे थे. बहरहाल आज रिजल्ट का दिन है और इंतजार है कि इस निकाय चुनाव में बीजेपी बाजी मारती है या कांग्रेस बाजी मारती है या फिर निर्दलीय मजबूत उभर कर सामने आते हैं.

Last Updated : Sep 30, 2022, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details