शहडोल।शहडोल में किसकी सरकार होगी इसका फैसला आज हो जाएगा, आज काउंटिंग का दिन है और इसे लेकर काफी उत्सुकता भी देखी जा रही है. बीते गुरुवार से ही नेता काफी पसोपेश में थे कि आखिर बाजी कौन मारेगा रिजल्ट क्या आएगा. बीते गुरुवार को पूरे दिन नेताओं के बीच बस चर्चाओं का दौर ही चला और लोग एक दूसरे से चर्चा करते नज़र आए कि किस वार्ड से कौन बाजी मार सकता है, लोगों के चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग तक का आकलन करते नजर आए और अब वह इंतजार भी खत्म हो रहा है सुबह से ही मतगणना स्थल पर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है, बस कुछ ही घंटे में पता चल जाएगा कि आखिर नगर में किसकी सरकार बनने वाली है बीजेपी बाजी मारेगी या कांग्रेस बाजी मारेगी या फिर निर्दलीय मजबूती से सामने आएंगे. (Shahdol Nikay Election Results)
शहडोल निकाय चुनाव रिजल्ट:27 सितंबर को शहडोल नगरीय निकाय के लिए वोटिंग हुई थी, जिसका रिजल्ट आज यानी 30 सितंबर को घोषित किया जाएगा. बता दें कि शहडोल जिले में तीन निकाय में चुनाव हुए बता दें कि शहडोल जिले में 27 सितंबर को तीन निकाय में चुनाव हुए, शहडोल नगर पालिका, बुढार नगर परिषद, और जयसिंह नगर परिषद में चुनाव हुए हैं जिसके मतगणना का दिन आज है और इन तीनों जगह पर किसकी सरकार बनेगी लगभग लगभग इसका फैसला भी हो जाएगा. यह चुनाव दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनावी नतीजे नेताओं की वजनदारी तय करने वाले होंगे. (MP Nagriya Nikay Chunav 2022 Result)