मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain in MP: शहडोल में भारी बारिश से पानी-पानी हुआ इलाका, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम - शहडोल न्यूज

शहडोल जिले में पिछले तीन-चार दिन से भारी बारिश का दौर जारी है. 28 जून बुधवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से चारों ओर पानी-पानी हो गया है. अभी भी बारिश रुक नहीं रही है, दिनभर हुई बरसात से लोगों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

heavy rain in shahdol
शहडोल में भारी बारिश

By

Published : Jun 28, 2023, 9:09 PM IST

शहडोल।जिले में सुबह से हो रही बारिश से चारों ओर पानी पानी हो गया है. अभी भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, कभी रिमझिम बरसात होती है कभी तेज बारिश होती है. जिस तरह से मूसलाधार बारिश हो रही है, उससे हर कोई परेशान है. लोग अपने काम के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रहा हैं. अचानक हुई तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ चुके हैं, खेतों में पानी भर चुका है. गर्मी में जो कुएं सूख गए थे, वहां भी पानी भर चुका है और अभी जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है उससे यही लग रहा है कि यह बारिश का दौर थमने वाला नहीं है आगे और भी बरसात होगी.

शहडोल के कई एरिया में जलजमाव

कहीं दुकानों में घुसा पानी, कहीं घरों में घुसा पानी:शहडोल जिले में जिस तरह की बरसात हो रही है. उससे चारों ओर पानी पानी हो गया है. इस बारिश ने नगर पालिका की तैयारी की भी पोल खोल कर रख दी है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. कहीं दुकानों में और कहीं घरों में पानी घुस रहा है. इस तेज पानी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

शहडोल में पानी पानी

किसानों ने कहा बारिश रुके तो बोवनी करें:जिस तरह से शहडोल जिले में मॉनसून ने दस्तक दी है. उसके बाद से ही तेज बारिश हो रही है, खेत खलिहान सभी पानी से लबालब हो चुके हैं. ऐसे में किसानों का भी कहना है कि एक तो मानसून भी देरी से आया है और जिस तरह से बारिश हो रही है. काफी तेज हो रही है. खेतों में पानी भरे हुए हैं, ऐसे में वह खरीफ सीजन के लिए बुवाई का काम नहीं कर पा रहे हैं. किसानों को भी इंतजार है कि बारिश अब थोड़ी राहत दे तो वह खेतों में बोवनी का काम शुरू कर सकें.

खेतों में लगी पानी का अंबार

जानिए कब कैसा रहेगा मौसम:मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक, भारत मौसम विभाग से जो पूर्वानुमान मिले हैं उसके मुताबिक शहडोल जिले में 28 जून से 2 जुलाई तक बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान 28 और 29 जून को पहले से ही भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हेवी रेन अलर्ट बताया गया है तो वहीं 1 जुलाई को हल्की वर्षा होने की संभावना है. साथ ही 2 जुलाई को मध्यम वर्षा होने की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान 27.7 से 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 से 21.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

शहडोल में मुसलाधार बारिश

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

क्या पीएम मोदी का दौरे पर फिर बारिश का संकट:शहडोल जिले में जिस तरह से भारी बारिश हो रही है और आगे भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. उसके बाद फिर से प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बारिश का साया मंडराने लगा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर आना था, लेकिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए दौरा स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद 1 जुलाई को फिर से पीएम मोदी का दौरा तय किया गया है, लेकिन जिस तरह से बरसात हो रही है उसके बाद एक बार फिर से मोदी के शहडोल दौरे पर बारिश का साया मंडरा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details