शहडोल।जिले में सुबह से हो रही बारिश से चारों ओर पानी पानी हो गया है. अभी भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, कभी रिमझिम बरसात होती है कभी तेज बारिश होती है. जिस तरह से मूसलाधार बारिश हो रही है, उससे हर कोई परेशान है. लोग अपने काम के लिए भी बाहर नहीं निकल पा रहा हैं. अचानक हुई तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ चुके हैं, खेतों में पानी भर चुका है. गर्मी में जो कुएं सूख गए थे, वहां भी पानी भर चुका है और अभी जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है उससे यही लग रहा है कि यह बारिश का दौर थमने वाला नहीं है आगे और भी बरसात होगी.
कहीं दुकानों में घुसा पानी, कहीं घरों में घुसा पानी:शहडोल जिले में जिस तरह की बरसात हो रही है. उससे चारों ओर पानी पानी हो गया है. इस बारिश ने नगर पालिका की तैयारी की भी पोल खोल कर रख दी है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. कहीं दुकानों में और कहीं घरों में पानी घुस रहा है. इस तेज पानी की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
किसानों ने कहा बारिश रुके तो बोवनी करें:जिस तरह से शहडोल जिले में मॉनसून ने दस्तक दी है. उसके बाद से ही तेज बारिश हो रही है, खेत खलिहान सभी पानी से लबालब हो चुके हैं. ऐसे में किसानों का भी कहना है कि एक तो मानसून भी देरी से आया है और जिस तरह से बारिश हो रही है. काफी तेज हो रही है. खेतों में पानी भरे हुए हैं, ऐसे में वह खरीफ सीजन के लिए बुवाई का काम नहीं कर पा रहे हैं. किसानों को भी इंतजार है कि बारिश अब थोड़ी राहत दे तो वह खेतों में बोवनी का काम शुरू कर सकें.