शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के आमडीह के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने आमडीह में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां अपनी योजनाओं का जमकर बखान किया, तो वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना भी साधा और कई चेतावनियां भी दे डाली. साथ ही कांग्रेस को खत्म करने की लोगों से अपील भी कर डाली.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कई बार कांग्रेस को निशाने पर लिया. इस दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर भी तंज कसा. कई ऐसी बातें कही जो अब सुर्खियां बटोर रही हैं.
'कांग्रेसी मेरे नाम पर रोते हैं:सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी बड़े गुस्सा होते हैं, की डेढ़ हड्डी का मामा ना जाने कहां से आ गया, मेरे नाम पर रोते रहते हैं. सुबह शाम सोते जागते मुझे ही गाली देते रहते हैं, एक बार तो पोस्ट डालकर सोशल मीडिया में कहा कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया. मैंने कहा कि मर जाऊंगा फिर भी राख की ढेर से जिंदा हो जाऊंगा और बहनों की रक्षा करने आ जाऊंगा.
कमलनाथ मॉडल पर कसा तंज:सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कमलनाथ मॉडल पर भी तंज कसा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कांग्रेस धोखेबाज है. कमलनाथ मॉडल का मतलब धोखे का मॉडल है. मैं बैगा भारिया के खाते में 1000 रुपये डालता था, तो इस योजना को ही बंद कर दिया. यह योजनाओं को बंद करने का मॉडल है. कमलनाथ ने तीर्थ यात्रा बंद कर दी थी. कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी थी. कमलनाथ ने कन्याओं का विवाह करना बंद कर दिया, हे कमलनाथ तू कैसा निर्मोही है भाई, तूने मेरे बच्चों के लैपटॉप छीन लिए."